×

Jharkhand: मंदिर में CRPF जवान ने खुद का गला रेता, लोगों ने कहा बलि दी

रजरप्पा इलाके में मां छिन्नमस्तिका मंदिर परिसर में सीआरपीएफ के जवान ने मंगलवार की सुबह पूजा के बाद खुद का गला रेता जिससे मौके पर मौत हो गई। इस घटना के बाद से मंदिर में ताला लगा दिया गया।

priyankajoshi
Published on: 31 Jan 2017 2:58 PM IST
Jharkhand: मंदिर में CRPF जवान ने खुद का गला रेता, लोगों ने कहा बलि दी
X

रामगढ़ (झारखंड) : रजरप्पा इलाके में मां छिन्नमस्तिका मंदिर परिसर में सीआरपीएफ के जवान ने मंगलवार की सुबह पूजा के बाद खुद का गला रेता जिससे मौके पर मौत हो गई। इस घटना के बाद से मंदिर में ताला लगा दिया गया।

कौन है यह शख्स?

- इस शख्स का नाम संजय नट (45) है।

-संजय बिहार के बक्सर के बलिहार गांव का रहने वाला है।

-पुलिस के अनुसार,संजय सीआरपीएफ का जवान है। इसकी पोस्टिंग उड़ीसा में थी।

-मंदिर में मौजूद लोगों के अनुसार, उसने खुद की बलि दी है।

क्या कहना है लोगों का?

-लोगों का कहना हैं कि संजय सोमवार से ही मंदिर के आसपास देखा गया था।

-'वह पहले से ही बलि देने का मन बनाकर यहां आया था। उसके पास ठीक वैसी ही नई कटारी थी, जैसी की मां छिन्नमस्तिका की मूर्ति में लगाई गई है।'

-लोगों के मुताबिक, मंगलवार सुबह वह भैरवी नदी गया और नहाया।

-फिर मां की पूजा के बाद वो मंदिर की परिक्रमा करने लगा।

-परिक्रमा के दौरान वो मंदिर के गेट पर पहुंचा और कटारी से खुद का गला रेत डाला।

क्या कहा परिजनों ने?

परिजनों ने कहा, 'वह बिल्कुल ठीक था।'

-संजय की परिवार के अनुसार, संजय की मानसिक स्थिति बिल्कुल ठीक थी। वह पूजा-पाठ काफी करता था।

कहां है यह मंदिर?

-मां छिन्नमस्तिका मंदिर रांची से करीब 79 किलोमीटर दूर है।

-यह मंदिर कामाख्या के बाद दुनिया के दूसरे सबसे बड़े शक्तिपीठ के रूप में जाना जाता है।

आगे की स्लाइड्स में देखें घटना से संबंधित फोटोज...

priyankajoshi

priyankajoshi

इन्होंने पत्रकारीय जीवन की शुरुआत नई दिल्ली में एनडीटीवी से की। इसके अलावा हिंदुस्तान लखनऊ में भी इटर्नशिप किया। वर्तमान में वेब पोर्टल न्यूज़ ट्रैक में दो साल से उप संपादक के पद पर कार्यरत है।

Next Story