×

CUET PG 2022 Exam Date: एनटीए ने जारी किया सीयूईटी पीजी एग्जाम का शेड्यूल, देखें डिटेल्स

CUET PG Exam 2022: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी एनटीए ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट पीजी (Common University Entrance Test PG 2022- 23) के लिए परीक्षा की तारीखें घोषित कर दी है।

aman
Written By aman
Published on: 2 Aug 2022 1:16 PM IST (Updated on: 2 Aug 2022 1:42 PM IST)
cuet pg exam 2022 nta announced entrance exam date held on 1st to 11th september 2022 check schedule
X

CUET PG Exam 2022 Date

CUET PG Exam 2022 Date : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (National Testing Agency) यानी एनटीए ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट पीजी (Common University Entrance Test PG 2022- 23) या सीयूईटी पीजी के लिए परीक्षा की तारीखें घोषित कर दी है। छात्रों को बता दें कि, ये परीक्षाएं 01, 02, 03, 04, 05, 06, 07, 09, 10 और 11 सितंबर 2022 को आयोजित होगी।

गौरतलब है कि, सीयूईटी पीजी (CUET PG 2022) के जरिये ही देश के कुल 66 केंद्रीय तथा अन्य विश्वविद्यालयों में एडमिशन होंगे। आपको बता दें कि, इस परीक्षा के लिए 3.57 लाख स्टूडेंट ने आवेदन (3.57 Lakh Students Applied) किया है। इस साल सीयूईटी परीक्षा का आयोजन देश के 500 शहरों में होगा। जबकि, देश के बाहर भी 13 शहरों में आयोजित की जा रही है। इन परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड (CUET PG 2022Admit Card) जारी होने की तारीख की जल्द घोषणा की जाएगी।

जल्द जारी होगी शिफ्ट और टाइमिंग

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा इस परीक्षा का आयोजन कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (Computer Based Test) होगा। पोस्ट ग्रेजुएशन यानी पीजी कोर्स (PG course) के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट परीक्षा का शेड्यूल, टेस्ट पेपर कोड (Test Paper Code), शिफ्ट और टाइमिंग (Shift and Timing) जल्द जारी किया जाएगा।

CUET UG 2022 Exam फेज- 2 एडमिट कार्ड जारी

कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET UG 2022 Exam) के तहत अंडर ग्रेजुएशन के फेज- 2 के लिए NTA ने एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। आपको बता दें कि, एनटीए (NTA) द्वारा फेज- 2 की परीक्षा 04, 05 और 06 अगस्त 2022 को आयोजित होगी। अतः स्टूडेंट्स ने इस परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन किया था, वो ऑफिशियल वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर विजिट कर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

CUET UG Exam Admit Card 2022 ऐसे करें डाउनलोड

- सबसे पहले कैंडिडेट ऑफिशियल वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर विजिट करें।

- अब, आप होम पेज पर एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें।

- अब, अभ्यर्थी अपनी आवेदन संख्या तथा पासवर्ड के साथ लॉगिन करें।

- अब, कैंडिडेट का CUET एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखने लगेगा।

- अब, आप एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर लें।

- कैंडिडेट भविष्य के इस्तेमाल के लिए एडमिट कार्ड का प्रिंट अवश्य निकाल लें।



aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story