×

CWC की बैठक: कांग्रेस की 'नीति और नियत' पर चर्चा, खड़गे ने तय किया 2024 चुनाव का एजेंडा, इन प्रमुख बिंदुओं पर हुआ विमर्श

CWC Meeting News: खड़गे ने CWC मीटिंग में कांग्रेस की 'नीति' और 'नियत' पर प्रकाश डालते हुए केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला। खबर में देखें बैठक की सभी बड़ी बात...

aman
Written By aman
Published on: 16 Sept 2023 5:44 PM IST (Updated on: 16 Sept 2023 6:21 PM IST)
CWC की बैठक: कांग्रेस की नीति और नियत पर चर्चा, खड़गे ने तय किया 2024 चुनाव का एजेंडा, इन प्रमुख बिंदुओं पर हुआ विमर्श
X

CWC Meeting News: हैदराबाद में कांग्रेस कार्य समिति (Congress Working Committee) की तीन दिवसीय बैठक शनिवार (16 सितंबर) को शुरू हुई। बैठक में पार्टी की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi), राहुल गांधी (Rahul Gandhi), प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) सहित कांग्रेस के कई आला नेता मौजूद रहे। तीन दिवसीय बैठक की शुरुआत कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) के संबोधन से हुई।

खड़गे ने CWC मीटिंग में कांग्रेस की 'नीति' और 'नियत' पर प्रकाश डालते हुए केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला। अपने संबोधन में उन्होंने सोनिया गांधी के योगदान से लेकर राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो यात्रा' और INDIA गठबंधन के गठन तक पर विचार रखे। कांग्रेस अध्यक्ष ने बीजेपी सरकार द्वारा केंद्रीय एजेंसी के इस्तेमाल और संसद के विशेष सत्र को लेकर भी अपनी टिप्पणी की।

खड़गे- तेलंगाना में भी बनेगी हमारी सरकार

मल्लिकार्जुन खड़गे ने अपने संबोधन में तेलंगाना का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा, 'तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में बैठे हैं। उसे राज्य बनाने का काम भी सोनिया जी की कोशिशों के कारण ही हुआ। हम उन्हें भरोसा दिलाते हैं कि जल्द ही अन्य राज्यों के साथ तेलंगाना में भी हमारी सरकार बनेगी। तब हम तेलंगाना की जनता के सपनों को साकार करेंगे। उनसे किए वादे पूरे करेंगे।'

'नफ़रत के बाजार में मोहब्बत...' बनी विश्व की आवाज़

कांग्रेस अध्यक्ष ने आगे राहुल गांधी के भारत जोड़ो यात्रा का जिक्र किया। बोले, राहुल जी के नेतृत्व में Bharat Jodo Yatra में गरीब, वंचित, महिला, युवा, किसान, बुद्धिजीवी, फौजी समेत समाज के सभी वर्ग के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस यात्रा से वायनाड सांसद राहुल जी ने लोगों की आवाज बुलंद की। उनके बीच मोहब्बत और भाईचारे का संदेश भी दिया। उनके संदेश से पार्टी को नई ऊर्जा मिली। उनके बोले शब्द 'नफ़रत के बाजार में मोहब्बत की दुकान' आज पूरी दुनिया में आम लोगों की आवाज बन गई है।'

'मणिपुर हिंसा की आग नूंह तक फैलने दी'

इस दौरान खड़गे के निशाने पर केंद्र की मोदी सरकार (Kharge on Modi govt) रही। उन्होंने कहा, 'कांग्रेस पार्टी 10 वर्षों से केंद्र में मुख्य विपक्षी दल की भूमिका में है। देश के आम लोगों के हक में कांग्रेस पार्टी ने ने मोदी सरकार को कई महत्वपूर्ण निर्णय लेने के लिए मजबूर किया। उन्होंने कहा, आज देश कई गंभीर आंतरिक चुनौतियों (India Internal Challenges) से जूझ रहा है। मणिपुर हिंसा का जिक्र करते हुए बोले कि, पूर्वोत्तर के इस राज्य के दिल दहला देने वाली घटनाओं को पूरी दुनिया ने देखा। 3 मई से मणिपुर में हिंसा का दौर जारी है। मणिपुर की 'आग' मोदी सरकार ने हरियाणा में नूंह तक पहुंचने दिया। नूंह हिंसा की वजह से यूपी और दिल्ली में सांप्रदायिक तनाव (Communal Tension) फैला।'

जातिगत जनगणना भी करायी जाए

मल्लिकार्जुन खड़गे ने जातिगत जनगणना पर भी पार्टी के विचार रखे। उन्होंने कहा, 'हमारी मांग है कि 2021 जनगणना की प्रक्रिया जल्द से जल्द शुरू की जाए। साथ ही, जातिगत जनगणना (Caste Census in India) भी करायी जाए। जातीय जनगणना से समाज के जरूरतमंद तबके को स्वास्थ्य (Health), शिक्षा, रोजगार, खाद्य सुरक्षा (Food Security) सहित अन्य हक मिल सके। आजादी के बाद बनी देश की बहुमूल्य PSU को मोदी सरकार चंद पूंजीपति मित्रों के हवाले कर रही है।'

टीवी पत्रकारों के बायकॉट पर ये बोली कांग्रेस

कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने INDIA गठबंधन द्वारा कई टीवी न्यूज एंकरों के बायकॉट की घोषणा पर कहा, 'हमने किसी पर प्रतिबंध नहीं लगाया है। न ही उनका बायकॉट किया। यह एक 'असहयोग आंदोलन' है। हम समाज में नफरत फैलाने वाले किसी भी शख्स का सहयोग नहीं करेंगे। पवन खेड़ा ने आगे कहा, वे हमारे दुश्मन नहीं हैं। कुछ भी स्थायी नहीं है। अगर, कल उन्हें एहसास होगा कि वे जो कर रहे थे, वह भारत के लिए सही नहीं है, तो हम फिर से उनके टीवी शो में जाना शुरू कर देंगे।'

थरूर बोले- चुनाव को गंभीरता से ले रही कांग्रेस

CWC मीटिंग पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर (Shashi Tharoor) ने कहा, 'मुझे लगता है कि यहां दो संदेश हैं। पहला, नई टीम के साथ नई शुरुआत और दूसरा, तेलंगाना में इलेक्शन। मीटिंग का हैदराबाद में होना इस बात का संकेत है कि कांग्रेस पार्टी इस चुनाव को बेहद गंभीरता से ले रही है। हमारे पास एक राष्ट्रीय दृष्टिकोण है। नजरिया है। हमें राज्य में अपने सहयोगियों को बेहतर प्रदर्शन में मदद करने का भी प्रयास करना है।'



aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story