TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

CWC Meeting: '2024 में बीजेपी को सत्ता से बेदखल करना महात्मा गांधी को सबसे उचित श्रद्धांजलि', बोले मल्लिकार्जुन खड़गे

CWC Meeting: कांग्रेस कार्य समिति की बैठक के दूसरे दिन पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बीजेपी पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा, बीजेपी को 2024 में सत्ता से बाहर करना महात्मा गांधी को सबसे उपयुक्त श्रद्धांजलि होगी।

aman
Written By aman
Published on: 17 Sept 2023 4:45 PM IST (Updated on: 17 Sept 2023 5:08 PM IST)
Mallikarjun Kharge On BJP
X

CWC की बैठक में खड़गे सहित कांग्रेस पार्टी के बड़े नेता (Social Media)

Mallikarjun Kharge On BJP: कांग्रेस कार्य समिति (CWC) की तीन दिवसीय बैठक हैदराबाद में जारी है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने रविवार (17 सितंबर) को आने वाले समय की चुनौतियों पर जोर दिया। उन्होंने कहा, 'ये लोकतंत्र के अस्तित्व की चिंता है। हमारा लक्ष्य 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को सत्ता से बाहर करना होना चाहिए, जब महात्मा गांधी के कांग्रेस अध्यक्ष बनने के 100 साल पूरे हो रहे हैं।' खड़गे ने कहा, बापू को सबसे उचित श्रद्धांजलि 2024 में बीजेपी को सत्ता से बाहर करना होगा।

कांग्रेस वर्किंग कमिटी (सीडब्ल्यूसी) की बैठक के दूसरे दिन खड़गे ने कहा, 'हम सभी आने वाली चुनौतियों से अवगत हैं। ये चुनौतियां सिर्फ कांग्रेस पार्टी के लिए ही नहीं हैं, बल्कि ये भारतीय लोकतंत्र के अस्तित्व और भारतीय संविधान (Indian Constitution) के संरक्षण की चिंता को लेकर है।'

खड़गे का आरोप, सरकार ने तोड़ी परंपरा

केंद्र की भारतीय जनता पार्टी (BJP) सरकार की आलोचना करते हुए मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, 'मुंबई में इंडिया ब्लॉक (India Block) के नेताओं की बैठक के दौरान सरकार ने 'एक राष्ट्र, एक चुनाव' (One nation, one election) पर एक समिति बनाई। उन्होंने आरोप लगाया, 'अपने एजेंडे के लिए, उन्होंने सभी परंपराएं तोड़ दी। पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Ramnath Kovind) को समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया।'

कांग्रेस ने ही रखी थी संविधान की नींव

खड़गे अपने संबोधन में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी पर काफी आक्रामक दिखे। उन्होंने कहा, 'यह सरकार ऐसे कदम उठाने के लिए जानी जाती है जिसका कोई मतलब नहीं। कांग्रेस सांसद ने इस बात पर भी प्रकाश डाला कि कांग्रेस पार्टी ने ही संविधान (Constitution of India) की नींव रखी थी। इस प्रकार संविधान की रक्षा करना हमारा कर्तव्य है। हमें अपनी आखिरी सांस तक लड़ना होगा।'

2024 में हमारा लक्ष्य बीजेपी को हराना

उन्होंने आगे कहा, 'हमारा (कांग्रेस) लक्ष्य 2024 लोकसभा चुनावों में बीजेपी को हराना है। साथ ही, देश में एक वैकल्पिक सरकार बनाने के लिए परिश्रम पूर्वक काम करना होना चाहिए। अगले वर्ष कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) के चुने जाने की शताब्दी भी है। खड़गे ने कहा, 2024 में बीजेपी को सत्ता से बाहर करना बापू को सबसे उपयुक्त श्रद्धांजलि होगी।'

खड़गे ने पार्टी वर्कर को दी नसीहत

मल्लिकार्जुन खड़गे ने ये भी कहा कि, 'महत्वपूर्ण है कि लोकसभा चुनावों से पहले इस वर्ष के अंत में 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव भी होने हैं। इसलिए कांग्रेस पार्टी को इन सभी राज्यों और जम्मू-कश्मीर में संभावित विधानसभा चुनावों के लिए भी तैयार रहना चाहिए। खड़गे ने छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) और राजस्थान (Rajasthan) में कांग्रेस के नेतृत्व वाली सरकार के कार्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा, दोनों राज्य सरकारों ने सामाजिक न्याय और कल्याणवाद का एक नया मॉडल पेश किया है। हमें इन कल्याणकारी योजनाओं का पूरे देश में प्रचार करना चाहिए।'

कांग्रेस अध्यक्ष के निशाने पर PM मोदी

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, 'बीजेपी सरकार के पिछले 10 वर्षों में आम लोगों के सामने चुनौतियों में कई गुना इजाफा हुआ है। प्रधानमंत्री (PM Modi) गरीबों, किसानों, मजदूरों, महिलाओं और युवाओं की चिंताओं को संबोधित करने से इनकार करते हैं। वो इसकी बजाय, खुद से परे नहीं देख सकते। ऐसे हालात में हम चुपचाप और मूकदर्शक बने नहीं रह सकते हैं। हमें अपने लोकतंत्र को बचाने के लिए एकजुट होकर इस तानाशाही सरकार को उखाड़ फेंकना होगा।'



\
aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story