TRENDING TAGS :
मशहूर हल्दीराम पर साइबर अटैक, डाटा चुराने वालों ने मांगे सात लाख रुपए
देश की जानी मानी फ़ूड कंपनी हल्दीराम पर बड़े साइबर अटैक का मामला सामने आया है। हैकर्स ने कंपनी के सर्वर पर अटैक किया और कंपनी के कई सीक्रेट डाटा को चुरा लिया। जिससे कंपनी को काफी नुक्सान झेलना पड़ सकता हैं।
देश की जानी मानी फ़ूड कंपनी हल्दीराम पर बड़े साइबर अटैक का मामला सामने आया है। हैकर्स ने कंपनी के सर्वर पर अटैक किया और कंपनी के कई सीक्रेट डाटा को चुरा लिया। जिससे कंपनी को काफी नुक्सान झेलना पड़ सकता हैं। उन हैकर्स ने इस डाटा को वापस करने के बदले साढ़े सात लाख रूपए की डिमांड की है। इस मामले पर हल्दीराम कंपनी सेक्टर -58 के थाने में शिकायत दर्ज कराई है। जिसके बाद नॉएडा की साइबर क्राइम पुलिस इस मामले की पड़ताल कर रही है।
कई फाइल हुए गायब
आपको बता दें, कि नॉएडा के सेक्टर 62 सी में हल्दीराम कंपनी का कार्पोरेट ऑफिस है। यही से कंपनी का IT विभाग संचालित और नियंत्रित किया जाता है। डीजीएम आईटी अज़ीज़ खान ने पुलिस से शिकायत की, 12 और 13 अक्टूबर की रात ऑफिस पर साइबर अटैक हुआ। जिसके बाद हर तरफ यह खबर आग की तरह फ़ैल गई । इस साइबर अटैक में कंपनी का बहुत सा डाटा डिलीट किया गया। साथ ही कई ज़रूरी फ़ाइल भी गायब हो हुई।
ये भी पढ़ेंः पाक पर बड़ा हमलाः आतंकवाद का समर्थन करना पड़ेगा भारी, भारत ने दिया जवाब
अधिकारियों ने कराई आतंकी जांच
इस अटैक के बाद जब कंपनी के बड़े अधिकारीयों को सुचना मिली तो पहले इसपर आतंकी जांच की गई। जिसके बाद अधिकारीयों और वायरल अटैक करने वालों के साथ चैट हुई। इस चैट के दौरान आरोपियों ने डाटा वापस करने के लिए सात लाख की रकम मांगी। डीजीएम आईटी अज़ीज़ खान की शिकाया के बाद पुलिस ने इस केस पर धोखाधड़ी और आईटी एक्ट की धाराओं पर मुकदमा दर्ज किया गया हैं। फिलहार पुलिस इस मामले की जांच में लगी हुई है।
ये भी पढ़ें- लड़कियों की शादी: उम्र पर जल्द होगा फैसला, PM मोदी ने कही ये बड़ी बात
देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।