×

Cyber Crime: सब्जी वाले का दस राज्यों में मकड़जाल, 37 करोड़ का मालिक, पुलिस ने पकड़ा तो... कहानी जान आप भी रह जाएंगे दंग

Cyber Crime : कोरोना के समय कई लोगों को अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ा था। इस समय में कई लोग जहां वर्क फ्रॉम होम की तलाश में थे तो कई लोग ऐसे भी थे तो उन्हें झूठी नौकरी का लालच देकर साइबर फ्रॉड कर रहे थे।

Richa Vishwadeepak Tiwari
Published on: 6 Nov 2023 3:20 PM IST
sabjivala Rishabh Sharma
X

sabjivala Rishabh Sharma

Cyber Crime : आपदा एक ऐसा मौका होती है जो लोगों की जिंदगी को बदल कर रख देती है। समय में अगर व्यक्ति बुरे वक्त से संभाल कर पटरी पर आ जाए तो ठीक है लेकिन अगर गलत रास्ते पर चला जाए तो उसके लिए मुसीबत का अंबार खड़ा हो सकता है। हम आपको एक हैरान कर देने वाला मामला बताते हैं जो फरीदाबाद के एक सब्जी वाले से जुड़ा हुआ है। लॉकडाउन लगने के बाद उसे अपनी दुकान बंद करना पड़ी और परिवार चलाने के लिए नए कामकाज की खोज करने लगा। इसके बाद उसकी मुलाकात एक पुराने दोस्त से हुई और फिर उसने कुछ ऐसा काम किया कि वह सब्जी वाले से सीधा करोड़पति बन गया

आपदा ने बनाया करोड़पति

अपने परिवार के लिए नौकरी ढूंढ रहा शख्स एस एक दिन अपने पुराने दोस्त से मिला। इसका यह दोस्त साइबर ठग था और लंबे समय से लोगों को ऑनलाइन धोखाधड़ी का शिकार बना था। जब ऋषभ सब्जी वाले ने इस दोस्त के ठाठ बार देखे तो वह हैरान रह गया और उसने भी अपना जीवन यापन करने और एशो आराम भरी जिंदगी जीने के लालच में दोस्त से साइबर ठगी के गुरु सीखें और लोगों से पैसा ऐंठना शुरू कर दिया। बता दें कि कोरोना कल में सबसे ज्यादा नौकरियां का संकट था और लोग घर से जॉब की तलाश कर रहे थे। इस सब्जी वाले और उसके दोस्त ने लोगों की इसी मजबूरी का फायदा उठाने के बारे में सोच और योजनाबद्ध तरीके से मोबाइल नंबरों का डाटा इकट्ठा कर इंटरनेशनल होटल के नाम से एक वेबसाइट बनाई।

फर्जी वेबसाइट से की लूट

इन दोनों ने मिलकर इंटरनेशनल होटल का प्रतिनिधि बनकर लोगों से फोन पर बात की और उन्हें पार्ट टाइम जॉब के साथ होटल के लिए पेड रिव्यू लिखने का अनुरोध किया। जब लोग रिव्यू लिख देते तो यह उसके एवज में उन्हें पैसे भी देता और जब व्यक्ति पूरी तरह से इनके जाल में फंस जाता तो यह उसे होटल में निवेश के लिए कहते थे। इस तरह से यह मोटे पैसे निकाल कर का कई लोगों को अपने जाल में फंसा चुके थे। हालांकि, जब इन्होंने एक कारोबारी को अपने जाल में फंसाया तो शिकायत के बाद उनकी गिरफ्तारी हो गई।

कारोबारी से ठगे 20 लाख

बता दें कि रिव्यू लिखने के लिए इन दोनों ने कारोबारी को 10000 रुपए दिए थे और इस तरह से उसे अपने जाल में फंसा लिया। इसके बाद उसे तगड़े मुनाफे का लालच देकर होटल में निवेश करने को कहने लगे और उसकी मुलाकात एक लड़की से करवाई। फर्जी वेबसाइट दिखा कर इन दोनों ने उसका भरोसा जीत लिया और धीरे-धीरे 20 लख रुपए से ज्यादा की राशि ले ली। इसके बाद इन्होंने व्यापारी का कॉल उठाना बंद कर दिया तो कारोबारी को ठगी का एहसास हुआ और उसने देहरादून के साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई।

10 राज्यों में 892 केस

अब तक आई जानकारी के मुताबिक आरोपी ऋषभ शर्मा के खिलाफ धोखाधड़ी आपराधिक साजिश और आईटी के अन्य नियमों और प्रावधानों के तहत केस दर्ज किया गया है। आरोपी के बैंक खाते के विवरण से यह पता चला कि वह गुरुग्राम में है। जब जांच पड़ताल करने के लिए टीम वहां पहुंची तो उसे गुरुग्राम के सेक्टर 9 से धरदबोचा। जब उससे पूछता आज की और उसके बारे में खुलासे हुए तो पुलिस हैरान रह गई क्योंकि उसके खिलाफ 10 राज्यों में 37 के दर्ज है और 855 केस में वो सह अभियुक्त है। कल 892 मामले में उसके खिलाफ जांच चल रही है।

Richa Vishwadeepak Tiwari

Richa Vishwadeepak Tiwari

Content Writer

मैं रिचा विश्वदीपक तिवारी पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हूं। 2011 से मैंने इस क्षेत्र में काम की शुरुआत की और विभिन्न न्यूज चैनल के साथ काम करने के अलावा मैंने पीआर और सेलिब्रिटी मैनेजमेंट का काम भी किया है। साल 2019 से मैंने जर्नलिस्ट के तौर पर अपने सफर को शुरू किया। इतने सालों में मैंने डायमंड पब्लिकेशंस/गृह लक्ष्मी, फर्स्ट इंडिया/भारत 24, UT रील्स, प्रातः काल, ई-खबरी जैसी संस्थाओं के साथ काम किया है। मुझे नई चीजों के बारे में जानना, लिखना बहुत पसंद हैं , साथ ही साथ मुझे गाना गाना, और नए भाषाओं को सीखना बहुत अच्छा लगता हैं, मैं अपने लोकल भाषा से बहुत प्रभावित हु जिसमे , अवधी, इंदौरी, और बुंदेलखंडी आती हैं ।

Next Story