Live | Cyclone Biparjoy Live Updates: गुजरात के कच्छ-द्वारका में 'बिपरजॉय' का तांडव, गिरे सैकड़ों पेड़-बिजली के खंभे...रात भारी

Cyclone Biparjoy Live Updates: चक्रवात बिपरजॉय तांडव मचाते हुए आगे बढ़ता जा रहा है। बिपरजॉय के तबाही मचाने की आशंका को देखते हुए 8 राज्यों में अलर्ट जारी किए गए हैं। इंडियन नेवी, एयरफोर्स और भारतीय सेना के साथ-साथ NDRF-SDRF समेत तमाम सुरक्षा एजेंसियां मुस्तैद हैं। तूफान की वजह से 115 से 125 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ़्तार से हवाएं चल रही हैं।

Jugul Kishor
Published on: 15 Jun 2023 2:06 AM GMT (Updated on: 15 Jun 2023 5:21 PM GMT)
Live |  Cyclone Biparjoy Live Updates: गुजरात के कच्छ-द्वारका में बिपरजॉय का तांडव, गिरे सैकड़ों पेड़-बिजली के खंभे...रात भारी
X
Cyclone Biparjoy Live Updates (Social Media)

Cyclone Biparjoy Live Updates: गुजरात के तटों से टकराने के बाद चक्रवात बिपरजॉय खतरनाक रूप ले चुका है। कच्छ के जखाऊ में जमीन से टकराने के बाद तबाही के मंजर सामने आए हैं। मौसम विभाग ने इस तूफान से भारी तबाही की चेतावनी पहले ही दी थी। मौसम विभाग के अनुसार, 15-16 जून की दरमियानी रात चक्रवात का केंद्र जमीन तक पहुंच जाएगा। लैंडफॉल आधी रात तक चलेगा। फिर यह धीरे-धीरे कमजोर होता चला जाएगा। चिंता की बात ये हैं कि कमजोर पड़ने पर भी इसकी रफ्तार 75-85 किलोमीटर प्रति घंटा तक होगी। बिपरजॉय के आने से हवा की गति 115 से 125 किलोमीटर प्रति घंटा के बीच है। इसके 140 किमी प्रति घंटे तक जाने की सम्भावना है। आधी रात के बाद या तड़के हवा की रफ़्तार कम हो सकती है।

Jugul Kishor

Jugul Kishor

Next Story