×

Cyclone Alert: आ गया चक्रवात फेंगल, कई इलाकों में भारी बारिश, सड़कें जलमग्न, अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बंद

Cyclone Alert: चक्रवात आने से खराब हुए मौसम की वजह चेन्नई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को शनिवार शाम सात बजे तक के लिए अस्थयी रूप से बंद कर दिया गया है।

Shishumanjali kharwar
Published on: 30 Nov 2024 5:02 PM IST (Updated on: 30 Nov 2024 5:22 PM IST)
cyclone fengal
X

आ गया चक्रवात फेंगल (न्यूजट्रैक)

Cyclone Alert: चक्रवात फेंगल शनिवार शाम तक पुडुचेरी के पास कराईकल और महाबलीपुरम के बीच उत्तर तमिलनाडु व पुडुचेरी के तटीय इलाकों को पार करेगा। इस दौरान 70-80 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। फेंगल चक्रवात के पहुंचने से पहले तमिलनाडु के अधिकांश हिंस्सा में तेज बारिश हो रही है। भारी बारिश के चलते उपनगरीय क्रोमपेट में सरकारी अस्पताल परिसर समेत कई इलाकों में जलभराव हो गया है।

चक्रवात आने से खराब हुए मौसम की वजह चेन्नई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को शनिवार शाम सात बजे तक के लिए अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है। चेन्नई आने वाले सभी विमानों को डायवर्ट किया जा रहा है। साथ ही भारी बारिश की संभावना के चलते तमिलनाडु के नौ जनपदों में स्कूलों में अवकाष घोषित कर दिया गया है। मछुआरों से समुद्र तट के करीब न जाने की अपील की जा रही है। पुडुचेरी तट पर प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है।

पुडुचेरी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलैवानन ने इलाके के समुद्र तटों, क्षेत्रों और तटीय सड़कों का निरीक्षण किया। तमिलनाडु में लोगों को चेन्नई में मरीना बीच, पट्टिनापक्कम और एडवर्ड इलियट बीच सहित समुद्र के किनारे न जाने की सलाह दी गई है। चक्रवात फेंगल से मौसम खराब होने के चलते पुडुचेरी में पर्यटन स्थलों को एहतियात के तौर पर पर्यटकों के लिए बंद कर दिया गया है। तटीय इलाकों में 300 से ज्यादा पुलिस कर्मियों की तैनाती की गयी है।

चेन्नई में जलभरास से जनजीवन त्रस्त

तेज बारिश और हवाओं के चलते चेन्नई के बेसेंट नगर इलाके में पेड़ भी उखड़ गये। भारी बारिश के चलते सड़कें जलमग्न हो गई हैं। जिससे लोगों को आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। चेन्नई के न्यू वाशरमैनपेट, जेमिनी फ्लाईओवर और माउंट रोड इलाके में लोगों के घरों तक में बारिश का पानी घुस गया। चेन्नई में शुक्रवार रात से ही लगातार मध्यम से भारी बारिश का दौर जारी है।

मौसम विभाग के मुताबिक बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पश्चिम में ’फेंगल’ चक्रवात पहले पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ा और अब यह शनिवार शाम तक किसी भी समय उत्तर तमिलनाडु और पुडुचेरी के तटों को पार करेगा। चक्रवात फेंगल शनिवार शाम उत्तरी तमिलनाडु के तटीय क्षेत्रों से टकराएगा। जिससे तटों समेत दक्षिणी राज्यों के विभिन्न इलाको में बारिष का रेड अलर्ट जारी किया गया है।



Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story