TRENDING TAGS :
Cyrus Mistry Death: साइरस मिस्त्री की मौत, कई सवाल हैं जिनका जवाब तलाशना बाकी है
Cyrus Mistry Death: जिस कार से मिस्त्री यात्रा कर रहे थे वह मर्सिडीज का दूसरा मॉडल था, इसके अलावा यह मर्सिडीज का हाई एंड मॉडल नहीं था।
Cyrus Mistry Death: देश के बड़े उद्योगपतियों में शुमार और टाटा संस के पूर्व चेयरमैन सायरस मिस्त्री के महाराष्ट्र के पालघर जिले में एक कार दुर्घटना में निधन ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। इन सवालों का जवाब फिलहाल किसी के पास नहीं है। लेकिन जिस तरह से मर्सिडीज कार दुर्घटनाग्रस्त हुई है ऐसे में तमाम सवाल उठना लाजिमी है।
पहला सवाल जिस कार से मिस्त्री यात्रा कर रहे थे वह मर्सिडीज का दूसरा मॉडल था, इसके अलावा यह मर्सिडीज का हाई एंड मॉडल नहीं था। इसका रजिस्ट्रेशन 21 मई 2018 को हुआ था इसकी फिटनेस वैसे तो 20 मई 2033 तक थी। फिर यह दुर्घटनाग्रस्त कैसे हुई।
दूसरा सवाल कार में 4 लोग सवार थे साइरस मिस्त्री और जहांगीर पंडोले पिछली सीटों पर से अनाहिता और दरियस पंडोले आगे की सीट पर थे। गाड़ी को अनाहिता चला रही थीं। यहां आपको बता दें कि जहांगीर और दरीयस आपस में भाई हैं। अनाहिता ब्रिज कैंडी हॉस्पिटल में गाइनेकोलॉजिस्ट हैं वरीयस पंडोले जेएम फाइनेंस के डायरेक्टर और सीईओ हैं।
पुलिस का कहना है कि कार की रफ्तार बहुत ज्यादा थी। इसी बीच ड्राइवर ने गलत साइड से एक अन्य वाहन को ओवरटेक करने का प्रयास किया जिसके चलते ड्राइवर का कार पर नियंत्रण नहीं रह गया और कार डिवाइडर से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। ऐसे में अब सवाल यह है कि आम तौर पर बड़े उद्योगपति लंबी यात्रा के लिए जब विमान सेवा का उपयोग करते हैं तो मिस्त्री ने अहमदाबाद से मुंबई की यात्रा कार से करने का फैसला क्यों किया।
यात्रा के लिए पुरानी कार को ही क्यों चुना?
एक और सवाल यह है जिसका इतना बड़ा व्यावसायिक साम्राज्य था वह साइप्रस मिस्त्री किसी दूसरे के साथ यात्रा क्यों कर रहा था। मिस्त्री ने यात्रा के लिए पुरानी कार को ही क्यों चुना। इसके अलावा उनके साथ उनके सुरक्षाकर्मी क्यों नहीं थे। आमतौर पर ऐसे बिजनेसमैन की यात्रा के दौरान तमाम लोगों के साथ चलते हैं उनके काफिले में कई कारें रहती हैं लेकिन यहां पर साइप्रस अकेली गाड़ी में थे। ऐसा क्यों। सबसे बड़ा सवाल यह है कि दुर्घटनाग्रस्त कार को कोई पेशेवर ड्राइवर क्यों नहीं चला रहा था साइप्रस का ड्राइवर साथ में क्यों नहीं था। उस कार को महिला डॉक्टर क्यों चला रही थी।
सवाल यह भी है की वाहनों की जानकारी देने वाले ऐप में कार मालिक का नाम छिपाया क्यों गया था। रिपोर्टों के मुताबिक चार जेएम फाइनेंशियल के नाम से रजिस्टर्ड है।ram