×

Cyrus Mistry Funeral: टाटा ग्रुप के पूर्व चेयरमैन का आज हुआ अंतिम संस्कार, मल्टीट्रॉमा बना मौत की वजह

Cyrus Mistry Funeral: रविवार यानी 4 सितंबर की शाम मुंबई – अहमदाबाद एक्सप्रेस – वे पर सड़क हादसे में साइरस मिस्त्री की मौत हो गई थी।

Krishna Chaudhary
Published on: 6 Sept 2022 11:59 AM IST (Updated on: 6 Sept 2022 12:44 PM IST)
Cyrus Mistry
X

साइरस मिस्त्री (photo: social media ) 

Click the Play button to listen to article

Cyrus Mistry Funeral: टाटा ग्रुप के पूर्व चेयरमैन और जाने-माने उद्योगपति साइरस मिस्त्री का आज मुंबई के वर्ली स्थित शमशान घाट में अंतिम संस्कार हुआ । मुंबई के बालकेश्वर स्थित सी फेसिंग मेंसन से उनकी अंतिम यात्रा निकाली गई , जिसमें बिजनेज और अन्य क्षेत्रों के कई दिग्गज शामिल हुए । रविवार यानी 4 सितंबर की शाम मुंबई – अहमदाबाद एक्सप्रेस – वे पर सड़क हादसे में उनकी मौत हो गई थी। मिस्त्री गुजरात के उदवाड़ा में बने पारसी मंदिर से लौट रहे थे। इस मंदिर का जीणोद्धार उन्हीं के परिवार ने करवाया था।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, साइरस मिस्त्री के बंगले पुणे, अलीबाग, माथेरान, दुबई और लंदन में भी हैं। लेकिन मुंबई के बालकेश्वर स्थित सी फेसिंग मेंसन उनका सबसे पसंदीदा बंगला था। वो जब भी मुंबई में हुआ करते थे तो यहीं रहते थे। इसलिए अंतिम यात्रा यहीं से निकाली जा रही है।

मिस्त्री के साथ कौन – कौन था ?

54 वर्षीय सायरस मिस्त्री रविवार दोपहर अहमदाबाद से मुंबई आ रहे थे। इसी दौरान उनकी कार मर्सिडीज GLC 220 महाराष्ट्र के पालघर के पास एक्सप्रेस – वे पर डिवाइडर से टकरा गई थी। कार जानी – मानी डॉक्टर अनायता पंडोले चला रही थीं। आगे की सीट पर उनके बगल में उनके पति दरीयस पंडोले बैठे थे। दरीयस जेएम फाइनेंशियल के सीईओ हैं। वहीं पीछे की सीट पर सायरस के दोस्त जहांगीर पंडोले बैठे हुए थे। दरअसल, पंडोले भाईयों के पिता की मृत्यु के बाद ये सभी लोग उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करने उदयवाड़ा स्थित पारसी मंदिर गए थे।

साइरस की मौत की वजह

साइरस जिस कार में सवार थे, उसकी स्पीड 134 किलोमीटर प्रति घंटा थी। इसका खुलासा कार के आखिरी सीसीटीवी फुटेज से हुआ। हादसे के दौरान पीछे की सीट पर बैठे सायरस मिस्त्री और उनके दोस्त 49 वर्षीय जहांगीर पंडोले ने सीट बेल्ट नहीं पहन रखी थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक, एक्सीडेंट में साइरस के शरीर के अंदरूनी भागों में जबरदस्त चोट पहुंची थी। मेडिकल टर्म में इसे पॉलीट्रामा कहते हैं। इसी कारण साइस मिस्त्री की मौके पर ही मौत हो गई थी। इस हादसे में साइरस के अलावा उनके साथ पीछे बैठे जहांगीर पंडोले की भी मौत हो गई थी। जबकि कार चला रही डॉक्टर अनायता पंडोले और उनके पति दरीयस गंभीर रूप से जख्मी हो गए, जिनका फिलहाल अस्पताल में इलाज चल रहा है।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story