TRENDING TAGS :
संविधान के मूल्यों को कमजोर करने वाले आंबेडकर की स्मृति को क्षति पहुंचा रहे हैं: राहुल
गांधी के इस ट्वीट को भाजपा नेतृत्व पर एक हमले के तौर पर देखा जा रहा है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने इसके साथ ही देशवासियों को बैसाखी, रामनवमी, हनुमान जयंती और उडिया नववर्ष के मौके पर अलग अलग ट्वीट करके बधाई दी।
नयी दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने रविवार को बी आर आंबेडकर को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि जो न्याय, स्वतंत्रता, समानता और भाईचारे के सिद्धांतों को कमजोर कर रहे हैं वे भारतीय संविधान के निर्माता की स्मृति को क्षति पहुंचा रहे हैं।
गांधी ने एक ट्वीट में कहा कि डा. बाबासाहेब आंबेडकर की जयंती पर चलिये हम स्वयं को हमारे संविधान में निहित चार सार्वभौमिक मूल्यों ‘न्याय, स्वतंत्रता, समानता और भाईचारे’ के प्रति फिर से समर्पित करते हैं। जो लोग इन मूल्यों की उपेक्षा करते हुए आज के दिन उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं , वे उनकी स्मृति को क्षति पहुंचा रहे हैं।
ये भी पढ़ें— दहाई के अंक तक नहीं पहुंचेगा सपा-बसपा का ‘ठगबंधन’: शिवपाल
गांधी के इस ट्वीट को भाजपा नेतृत्व पर एक हमले के तौर पर देखा जा रहा है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने इसके साथ ही देशवासियों को बैसाखी, रामनवमी, हनुमान जयंती और उडिया नववर्ष के मौके पर अलग अलग ट्वीट करके बधाई दी।
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी भारतीय संविधान निर्माता एवं समाज सुधारक बी आर आंबेडकर को उनकी जयंती पर नमन किया। उन्होंने हिंदी में किये गए ट्वीट में लिखा, ‘‘सबके लिए न्याय, कमजोर की रक्षा, आपसी भाईचारा, समानता और स्वतंत्रता बाबासाहेब के जीवन के केंद्र में रहे। आइए पूरी शक्ति से इन विचारों को आगे बढ़ाएं।’’
ये भी पढ़ें— कन्हैया के प्रचार के लिए जेएनयू के पूर्व छात्र और नामी हस्तियां बेगूसराय में
(भाषा)