×

दंतेवाड़ा में सात उम्मीदवार और सारे रिश्तेदार

raghvendra
Published on: 10 Nov 2018 12:11 PM IST
दंतेवाड़ा में सात उम्मीदवार और सारे रिश्तेदार
X

नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ सहित देश के पांच राज्यों में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। बाकी सभी राज्यों में एक चरण में चुनाव किए जाएंगे लेकिन छत्तीसगढ़ ही ऐसा राज्य है जहां दो चरणों में मतदान किया जाएगा। छत्तीसगढ़ का नक्सली प्रभावित क्षेत्र दंतेवाड़ा एक ऐसा क्षेत्र है जहां नक्सली चुनावों से पहले जनता पर चुनाव बहिष्कार का दबाव बनाने लगते हैं। यहां नक्सली आए दिन ग्रामीणों और सेना पर हमले कर क्षेत्र में बाहरी लोगों के आने जाने को लेकर चेतावनी देते रहते हैं। ऐसे में सरकार के लिए यहां चुनाव करना बेहद ही मुश्किल होता है।

दंतेवाड़ा विधानसभा सीट आरक्षित विधानसभा सीट है। यहां आदिवासी बहुल इलाका है। जिसके कारण यहां किसी भी पार्टी की जीत आदिवासियों के मत पर निर्भर करती है। 2013 के चुनाव में इस सीट पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की थी। पिछले तीन चुनाव में एक बार भाजपा व एक बार कांग्रेस ने यहां जीत दर्ज की है। वैसे, इस सीट पर सीपीआई का भी अच्छा जनाधार है। 2008-2003 के चुनावों में सीपीआई यहां दूसरे नंबर की पार्टी बनकर उभरी थी।

raghvendra

raghvendra

राघवेंद्र प्रसाद मिश्र जो पत्रकारिता में डिप्लोमा करने के बाद एक छोटे से संस्थान से अपने कॅरियर की शुरुआत की और बाद में रायपुर से प्रकाशित दैनिक हरिभूमि व भाष्कर जैसे अखबारों में काम करने का मौका मिला। राघवेंद्र को रिपोर्टिंग व एडिटिंग का 10 साल का अनुभव है। इस दौरान इनकी कई स्टोरी व लेख छोटे बड़े अखबार व पोर्टलों में छपी, जिसकी काफी चर्चा भी हुई।

Next Story