×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

10वें दिन भी सुलग रहा है दार्जिलिंग, कभी भी भड़क सकती है आग

Rishi
Published on: 24 Jun 2017 7:07 PM IST
10वें दिन भी सुलग रहा है दार्जिलिंग, कभी भी भड़क सकती है आग
X

दार्जिलिंग : पश्चिम बंगाल से अलग गोरखालैंड राज्य बनाने की मांग कर रहे प्रदर्शनकारियों ने लगातार 10वें दिन शनिवार को भी सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन जारी रखा। गोरखा जनमुक्ति मोर्चा (जीजेएम) ने भी इस बीच अनिश्चितकालीन बंद का आह्वान कर रखा है।

दार्जिलिंग के अनेक हिस्सों में इस बीच लगातार सातवें दिन समाचार चैनलों का प्रसारण बंद रखा गया, जिसका जीजेएम और अन्य राजनीतिक दल विरोध कर रहे हैं।

शुक्रवार को जीजेएम के 43 नेताओं ने गोरखालैंड क्षेत्रीय प्रशासन (जीटीए) से एकसाथ इस्तीफा दे दिया। साथ ही जीजेएम के अध्यक्ष बिमल गुरुंग ने यह भी कहा है कि इस बार जीटीए चुनाव नहीं होंगे और अगर चुनाव कराने की कोशिश की गई तो वे उसे बाधित करेंगे।

पुलिस ने 15 जून को गुरुंग के दार्जिलिंग स्थित आवास पर छापेमारी की थी, हालांकि तब से ही गुरुंग भूमिगत चल रहे थे, और शुक्रवार को सबके सामने आए। शुक्रवार को सामने आने के बाद गुरुंग ने जोर देकर कहा है कि पश्चिम बंगाल के इस पर्वतीय जिले में बंद अनिश्चितकाल तक के लिए जारी रहेगा।

बंद के कारण विभिन्न स्कूलों में फंसे बच्चों को घर लौटने के लिए जीजेएम द्वारा 12 घंटे की मोहलत दिए जाने के बाद शुक्रवार को हजारों की संख्या में विद्यार्थियों को छात्रावासों से निकाला गया।



\
Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story