×

दार्जिलिंग हिंसा : कथित लाठीचार्ज में घायल जीजेएम कार्यकर्ता की मौत

Rishi
Published on: 11 July 2017 8:35 PM IST
दार्जिलिंग हिंसा : कथित लाठीचार्ज में घायल जीजेएम कार्यकर्ता की मौत
X

दार्जिलिंग : पश्चिम बंगाल के उत्तरी पर्वतीय इलाके में पृथक गोरखालैंड की मांग के दौरान भड़की हिंसा में बीते शनिवार को गोरखा मुक्ति मोर्चा (जीजेएम) का एक कार्यकर्ता घायल हो गया था, जिसकी मंगलवार को सिक्किम एक अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।

अस्पताल के सूत्रों ने यह जानकारी दी। दार्जिलिंग वासी अशोक तमांग आठ जुलाई को दार्जिलिंग में प्रदर्शनकारियों और सुरक्षा बलों के बीच झड़प के दौरान कथित तौर पर पुलिस द्वारा किए गए लाठीचार्ज में घायल हो गया था।

तमांग को सिक्किम के टाडोंग कस्बे में स्थित मनिपाल सीआरएच अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।

अस्पताल के एक सूत्र ने बताया, "मंगलवार की सुबह तमांग की गहरे जख्मों के चलते मौत हो गई। उसका शव दार्जिलिंग के लुइस जुबिली कस्बे में स्थित उसके घर पहुंचा दिया गया है।"

पृथक गोरखालैंड की मांग को लेकर महीने भर से चल रही अस्थिरता के बीच बीते शनिवार को अचानक फिर से हिंसा भड़क उठी तथा जीजेएम के कार्यकर्ताओं ने जमकर उपद्रव किया, एक रेलवे स्टेशन सहित कई सरकारी कार्यालयों में आगजनी की।

पृथक गोरखालैंड की मांग का नेतृत्व कर रहे स्थानीय गैर-मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल जीजेएम ने पुलिस पर अपने कार्यकर्ताओं की हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने हालांकि इससे इनकार किया है।

जीजेएम द्वारा बुलाई गई अनिश्चितकालीन हड़ताल के चलते इस पर्वतीय इलाके में लगातार 27 दिनों से जन-जीवन अस्त व्यस्त है।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story