×

VIDEO: मां को रोज पीटती है कलयुगी बेटी, पड़ोसियों ने की शिकायत

By
Published on: 24 May 2016 12:58 PM IST
VIDEO: मां को रोज पीटती है कलयुगी बेटी, पड़ोसियों ने की शिकायत
X

दिल्ली: कालका जी इलाके में रहने वाली एक कलयुगी बेटी ने अपनी मां को बेरहमी से पीटती है। इस घटना का वीडियो फेसबुक पर वायरल हो रहा है। ये मां का प्यार ही है जो वीडियो देखने के बाद भी गुरुबचन(85) कहती हैं कि उन्हें कोई नहीं मारता है।

[su_youtube url="https://youtu.be/UMkjWGIluhk?t=71" width="620" height="460"]

पड़ोसी ने बनाया वीडियो

-शनिवार शाम को बेटी रविंदर कौर(60) बालकनी में अपनी मां को पीट रही थी।

-उसी समय एक पड़ोसी ने वीडियो बना लिया और फेसबुक पर डाल दिया।

-भले ही इस वीडियो को देखकर लोग रविंदर कौर को कोस रहे हो।

ये भी पढ़ें...सुपारी किलर से कराई पिता की हत्या,7 बार बना चुका था प्लान,ऐसे खुला राज

-उसकी मां अभी भी अपनी बेटी को कसूरवार नहीं ठहरा रही है।

-वीडियो सामने आने के बाद भी गुरुबचन कह रही हैं कि उन्हें कोई नहीं मारता।

क्या कहते हैं पड़ोसी?

-गुरबचन के पड़ोसियों की माने तो मार पिटाई का ये सिलसिला रोज़ का है।

-पड़ोसियों के मुताबिक रविंदर रोज़ शाम अपनी मां के घर आती है।

-कभी घर के अंदर तो कभी घर के बाहर उनसे इसी तरह से बदसलूकी करती है।

ये भी पढ़ें...एक लाख रुपए के लिए बहू को जिंदा जलाया, चार महीने पहले हुई थी शादी

-पड़ोसियों के रोकने पर उनसे भी झगड़ा करती है।

-गुरबचन भले ही अपनी बेटी को बेकसूर बता रही हो।

-इस बर्ताव को देखकर पड़ोसियों ने पुलिस को इसकी लिखित शिकायत दे दी है।

Next Story