×

खड़से के खिलाफ केस वापस लेने के लिए कराची से धमकी भरा फोन

Rishi
Published on: 23 Sept 2017 5:33 PM IST
खड़से के खिलाफ केस वापस लेने के लिए कराची से धमकी भरा फोन
X

मुबई : आम आदमी पार्टी (आप) की पूर्व नेता व सामाजिक कार्यकर्ता अंजलि दमानिया ने शनिवार को कराची के एक लैंडलाइन नंबर से जान से मारने की धमकी भरे फोन आने की शिकायत की। अंजलि ने अपने बयान में कहा, "मुझे मध्य रात्रि 12.33 बजे एक धमकी भरा फोन आया, जिसमें मुझे भाजपा के पूर्व नेता एकनाथ खड़से के खिलाफ केस वापस लेने के लिए कहा गया।"

ये भी देखें:Mafia Don दाऊद की पत्नी मुंबई आई तब मोदी सरकार सो रही थी



ये भी देखें:शशिकला के इशारे पर सब बोल रहे थे झूठ, जया हुई थी साजिश का शिकार !

बयान के अनुसार, टेलीफोन करने वाले ने दमानिया को धमकाते हुए कहा, "तूने जीना हराम कर रखा है सबका, तेरी फैमली है न।"

उन्होंने कहा कि ट्र कॉलर से पता चला कि यह नंबर कराची से किसी लैंडलाइन का है। दमानिया ने इस मामले में शनिवार सुबह सांताक्रूज पूर्व में वकोला पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया है।



ये भी देखें:शिव’राज’ के शिक्षा मंत्री बोले- मदरसों में रोज फहराएं तिरंगा, गाएं राष्ट्रगान

उन्होंने ट्वीट कर बताया, "इस बारे में मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस को सूचना दे दी है। संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) इसकी जांच कर रहें हैं।"

महाराष्ट्र में भाजपा के वरिष्ठ नेता खड़से ने वर्ष 2014 में पुणे में संदिग्ध जमीन सौदे मामले में नाम आने के बाद राजस्व मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया था।



ये भी देखें:टीवी की गोपी बहू को PM मोदी ने किया इनवाइट, इस अभियान से जुड़ने का किया आग्रह

इसके बाद दमानिया ने भी खड़से पर सिंचाई घोटाले में कथित रूप से कुछ ठेकेदारों को कई करोड़ रुपये फायदा पहुंचाने का आरोप लगाया। इस मामले की अभी जांच चल रही है।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story