TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

दाऊद ने बनाई थी नेताओं की हिटलिस्ट, फैलाना चाहता था सांप्रदायिक तनाव

By
Published on: 6 May 2016 10:55 AM IST
दाऊद ने बनाई थी नेताओं की हिटलिस्ट, फैलाना चाहता था सांप्रदायिक तनाव
X

नई दिल्लीः अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम भारत में सांप्रदायिक तनाव फैलाने की साजिश कर रहा था। एनआईए ने दावा किया है कि पाकिस्तान में छिपे इस अपराधी के निशाने पर धार्मिक और आरएसएस के नेता ही नहीं थे, बल्कि‍ वह चर्चों पर हमला करने की भी योजना बना रहा था।

आरएसएस नेता थे निशाने पर

-शनिवार को जांच एजेंसी डी-कंपनी के 10 सदस्यों के खिलाफ चार्जशीट फाइल करेगी।

-इन सदस्यों को मोदी सरकार बनने के बाद भारत में तनाव फैलाने का काम दिया गया।

-इनको चर्चों और आरएसएस नेताओं को निशाना बनाने का काम दिया गया था।

यह भी पढ़ें...अब ऐसा दिखता है अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहिम,सामने आई नई फुल लेंथ फोटो

-दाऊद के शार्पशूटरों ने 2 नवंबर 2015 को गुजरात में दो नेताओं की हत्या की थी।

-शिरीष बंगाली और प्रग्नेश मिस्त्री नामक दक्षिणपंथी नेताओं की हत्या कर दी थी।

लेना चाहते थे याकूब की फांसी का बदला

-इस वारदात के बाद कुछ शूटर्स पकड़े गए।

-1993 में मुंबई के सीरियल धमाकों के आरोपी याकूब मेमन को फांसी दे दी गई थी

-उसी का बदला लेने के लिए इन हत्याओं को अंजाम दिया गया।

-जांच में एनआईए को पता चला कि डी-कंपनी के जावेद चिकना और जाहिद मियां इन हत्याओं के मास्टरमाइंड थे।

-उनकी दूसरे धार्मिक नेताओं और चर्चों पर हमला करने की योजना थी।

यह भी पढ़ें...डॉन की आशिकी में मोनिका ने छोड़ा था घर बार, अब नाम भी सुनना पसंद नहीं

-इस हमले ता मकशद देश में तनाव फैलाना था।

-उन्होंने बीजेपी और आरएसएस के नेताओं की हिटलिस्ट भी तैयार की थी।

हत्या के लिए मिले 50 लाख रूपए

-एनआईए ने पाक में मौजूद चिकना को पकड़ने के लिए इंटरपोल से मदद मांगी थी।

-भारत ने पाकिस्तान, नेपाल, दक्षि‍ण अफ्रीका, सऊदी अरब, और अमेरिका को जुडिशल रिक्वेस्ट भी भेजी थीं।

-एनआईए अपनी चार्जशीट में डी-कंपनी के 10 सदस्यों के नाम शामिल करेगी।

-इसमें से सात सदस्य, हाजी पटेल, मोहम्मद यूनुस शेख, अब्दुल सामद, आबिद पटेल, मोहम्मद अल्ताफ, मोहसिन खान और निसान अहमद पिछले साल पकड़े गए हैं।

-बताया जाता है कि आबिद पटेल और चिकना भाई हैं।

-पटेल को मिस्त्री और बंगाली को मारने के लिए 50 लाख रूपए मिले थे।

यह भी पढ़ें...स्वामी चक्रपाणि ने जला दी दाऊद की कार, 32 हजार में नीलामी से खरीदी थी

लिस्ट में हैं हाफिज और दाऊद के नाम

-जांच एजेंसी अपनी चार्जशीट में दाऊद को शामिल नहीं करेगी।

-उसके खिलाफ सबूत पाए जाने पर उसके नाम की एक सप्लिमेंटरी चार्जशीट फाइल की जाएगी।

-जाहिद और चिकना के ताजा तस्वीरों के साथ पहले ही रेड कॉर्नर नोटिस जारी हो चुका है।

-चिकना का नाम 48 मोस्ट वॉंन्टेड आतंकियों में शामिल है।

-इस लिस्ट में हाफिज सईद और दाऊद के नाम भी हैं।



\

Next Story