×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

OMG: दाउद इब्राहिम है डिप्रेशन में, वजह बना उसका इकलौता बेटा

suman
Published on: 26 Nov 2017 5:56 AM IST
OMG: दाउद इब्राहिम है डिप्रेशन में, वजह बना उसका इकलौता बेटा
X

मुंबई : मोस्ट वांटेड अंडरवर्ल्ड माफिया डॉन दाऊद इब्राहिम के डिप्रेशन में जाने की खबर है। खहर है कि ये डिप्रेशन उनके खुद के परिवार में पैदा हुई एक समस्या के कारण है। इस मुद्दे को वह न तो अपनी डी कंपनी के नेटवर्क से सुलझा पा रहा है और न ही बंदूक के दम पर। मुंबई पुलिस से जुड़े सूत्रों के मुताबिक यह समस्या उसके तीसरे बच्चे को लेकर है और वह है दाऊद का इकलौता बेटा 31 साल का मोइन नवाज डी कासकर, जिसने परिवार के बिजनेस छोड़ एक मौलाना बनने का फैसला लिया है।

यह भी पढ़ें...पद्मावती मुद्दा : कमल हासन ने कहा भारतीय अतिसंवेदनशील हो रहे हैं

खबरों के अनुसार,उसके चाचा इकबाल कासकर ने पूछताछ में कहा कि उसका भतीजा मोइन अब एक सम्मानित और योग्य मौलाना है। मौलाना को 'हाफिज-ए-कुरान' कहा जाता है, जिसने पवित्र कुरान की सभी 6,236 आयतों को याद कर लिया हो।खबरों के अनुसार ,मोइन अपने पिता की अवैध गतिविधियों के खिलाफ है, जिसने पूरे परिवार को दुनिया भर में कुख्यात कर दिया है और हर जगह उन्हें भगोड़ा बना दिया है।इसी वजह से दाऊद को पारिवारिक अशांति के कारण निराशा का सामना करना पड़ रहा है।

यह भी पढ़ें...इस रियासत की कंवरानी ने कहा, ‘पद्मावती’ का विरोध बंद हो

वह परेशान है कि भविष्य में कौन उसके विशाल अंडरवर्ल्ड साम्राज्य की देखभाल करेगा और उसे संभालेगा। दाऊद के दूसरे भाई अनीस इब्राहिम कासकर की अब उम्र बढ़ रही है और खबर है कि उसका भी स्वास्थ्य ठीक नहीं है। साथ ही अन्य भाइयों की मृत्यु हो चुकी है और साम्राज्य को संभालने के लिए कोई विश्वसनीय रिश्तेदार भी मौजूद नहीं है।



\
suman

suman

Next Story