TRENDING TAGS :
सोना बहुत महंगा: 1000 रुपये से बढ़ी GOLD की कीमत, धनतेरस तक इतना होगा भाव
धनतेरस से ठीक पहले सोने के भाव बढ़ने लगे हैं। इस बढ़ोतरी के बाद भी सोने का भाव 7 अगस्त के उच्चतम स्तर से 3,653 रुपये कम है। वहीं, चांदी भी इस साल के अपने उच्च्तम स्तर से 9,168 रुपये कम है।
नई दिल्ली: आज-कल मंगाई काफी बढ़ गयी है। हर चीज मंहगी होती जा रही है, ऐसे ही सोने का रेट आसमान छूने लगा है। त्योहारों के सीजन शुरू हो चुके हैं। जिसे भी सोना खरीदना होगा अब वो लेने में काफी बार सोचेगा। आपको बता दें, नवंबर महीने में अब तक सोने का रेट 1,633 रुपये तक बढ़ चुका है। वहीं इसके साथ ही चांदी के रेट में भी इस महीने काफी तेजी देखने को मिली है। चांदी के रेट में 5,919 रुपये प्रति किलोग्राम का बढ़ा है। धनतेरस से ठीक पहले सोने के भाव बढ़ने लगे हैं। इस बढ़ोतरी के बाद भी सोने का भाव 7 अगस्त के उच्चतम स्तर से 3,653 रुपये कम है। वहीं, चांदी भी इस साल के अपने उच्च्तम स्तर से 9,168 रुपये कम है।
ये भी पढ़ें:बिहार में हाहाकार: लालू की अचानक तबीयत बिगड़ी, अस्पताल पहुंचा पूरा परिवार
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव 1,950 डॉलर प्रति औंस पर है
जानकारों का कहना है कि, ''अमेरिका में नये राष्ट्रपति चुने जाने के साथ ही आर्थिक प्रोत्साहन पैकेज के ऐलान की उम्मीद में पीली धातु के भाव बढ़े हैं। घरेलू बाजार ही नहीं, बल्कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने के भाव में तेजी देखने को मिल रही रहै। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव 1,950 डॉलर प्रति औंस पर है। वहीं, चांदी का भाव भी 25.44 डॉलर के करीब नजर आ रहा है।''
gold (Photo by social media)
ये भी पढ़ें:अवैध खनन मामले में फंसे कांग्रेस के ये 26 विधायक ED ने की बड़ी कार्रवाई की तैयारी
जो बाइडन के राष्ट्रपति चुने जाने के बाद शेयर बाजार में दबाव बढ़ेगा
एक रिपोर्ट में केडिया एडवाइजरी के डायरेक्टर अजय केडिया के हवाले से कहा गया है कि, ''दिवाली तक सोने के भाव 52000 से 54000 के बीच रह सकता है। उन्होंने ये भी कहा है कि जो बाइडन के राष्ट्रपति चुने जाने के बाद शेयर बाजार में दबाव बढ़ेगा।''
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।