×

पेट्रोल के दाम में बढ़ोतरी जारी, डीजल का भाव स्थिर, ऐसे जानें हर दिन की कीमत

लगातार 5वें दिन पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़ोतरी देखने को मिली है। डीजल के दामों में सोमवार को कोई बदलाव नहीं दिखा। पिछले 5 दिन में राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 75 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ है। रविवार को राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 12 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ था।

suman
Published on: 18 Nov 2019 6:01 AM GMT
पेट्रोल के दाम में बढ़ोतरी जारी, डीजल का भाव स्थिर, ऐसे जानें हर दिन की कीमत
X

जयपुर:लगातार 5वें दिन पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़ोतरी देखने को मिली है। डीजल के दामों में सोमवार को कोई बदलाव नहीं दिखा। पिछले 5 दिन में राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 75 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ है। रविवार को राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 12 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ था। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार आज दिल्ली मुंबई ,कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल क्रमश: 74.05 रुपये, 79.71 रुपये, 76.74 रुपये और 76.97 रुपये प्रति लीटर के भाव पर मिल रहा है। वहीं में डीजल क्रमश: 65.79 रुपये, 69.01 रुपये, 68.20 रुपये और 69.54 रुपये प्रति लीटर के भाव पर बिक रहा है।

यह पढ़ें....शीतकालीन सत्र शुरू, कई अहम बिलों पर होगी चर्चा, PMमोदी ने की सहयोग की अपील

इंटरनेशनल मार्केट में पिछले दिनों कच्चे तेल के दाम बढ़ने के कारण देश में पेट्रोल के दाम में बढ़ें है। इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल में हालांकि सोमवार को स्थिरता बनी हुई थी। तेल कंपनियों ने लगातार पांचवें दिन दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम में 16 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की, लेकिन डीजल की कीमत में लगातार छठे दिन कोई बदलाव नहीं किय।

ऐसे चेक करें दाम

यह पढ़ें....JNU छात्र संसद तक करेंगे मार्च, कैंपस से संसद तक भारी पुलिस बल तैनात

अगर सुबह 6 बजे के बाद पेट्रोल-डीज़ल का रेट चेक करना चाहते हैं तो 92249 92249 नंबर पर sms भेजकर भी पेट्रोल-डीजल के भाव के बारे में पता कर सकते हैं। इसके लिए आपको RSP<स्पेस> पेट्रोल पंप डीलर का कोड लिखकर 92249 92249 पर भेजना पड़ेगा।

suman

suman

Next Story