×

Bihar में 'जंगल राज', आरा में बेखौफ डकैतों ने तनिष्क शोरूम से लूटे 25 करोड़ के जेवर, कर्मचारियों को बंधक बनाकर फरार

Ara Tanishq Showroom Loot: बिहार के आरा में तनिष्क शोरूम में दिनदहाड़े डकैती हुई। हथियारबंद बदमाशों ने कर्मचारियों को बंधक बनाकर 25 करोड़ से ज्यादा के कीमती जेवर लूटे और आराम से फरार हो गए। पुलिस ने जांच शुरू की।

Newstrack          -         Network
Published on: 10 March 2025 4:35 PM IST (Updated on: 10 March 2025 4:38 PM IST)
Bihar में जंगल राज, आरा में बेखौफ डकैतों ने तनिष्क शोरूम से लूटे 25 करोड़ के जेवर, कर्मचारियों को बंधक बनाकर फरार
X

Ara Tanishq Showroom Loot: बिहार के आरा में एक बार फिर बेखौफ डकैतों ने तनिष्क शो रूम को निशाना बनाया। भोजपुर जिले के आरा बाजार स्थित गोपाली चौक पर स्थित इस शो रूम में घुसे बदमाशों ने कर्मचारियों को बंधक बनाकर महज 20 मिनट में 25 करोड़ से ज्यादा के कीमती जेवरात लूट लिए। इन बदमाशों ने इतनी हिम्मत दिखाई कि न तो चेहरा छुपाने की कोशिश की और न ही किसी से डरते हुए आराम से बाहर निकलकर बाइक पर सवार होकर फरार हो गए।

पुलिस को घटना की जानकारी मिलने पर वे मौके पर पहुंची और बताया कि डकैतों की संख्या 6 से 7 हो सकती है। पुलिस ने शोरूम से सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लिया, जिसमें 20 मिनट तक बदमाश शोरूम के अंदर दिखाई दे रहे हैं और इसी समय में उन्होंने 25 करोड़ से अधिक के जेवर लूट लिए। पुलिस ने शहर भर में नाकेबंदी कर दी है और सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद दियारा क्षेत्र में 2 पुलिस टीमों ने कांबिंग शुरू कर दी है।

वारदात के बाद बदमाश बड़े आराम से शोरूम से बाहर निकले और बाइक पर सवार होकर अलग-अलग दिशाओं में फरार हो गए। हालांकि, पुलिस सूत्रों का कहना है कि बदमाश छपरा की ओर भागे हैं। तनिष्क स्टोर के मैनेजर कुमार मृत्युंजय ने बताया कि शोरूम में करीब 50 करोड़ रुपये के हीरे और सोने के जेवर थे, जिसमें से 25 करोड़ से ज्यादा के जेवर लूटे गए।

वारदात उस समय हुई जब स्टोर में 25 से अधिक कर्मचारी मौजूद थे। पुलिस के मुताबिक, शोरूम खुलते ही दो बदमाश ग्राहक बनकर अंदर घुसे और उन्होंने सुरक्षा गार्ड को तमंचे के दम पर बंधक बना लिया। इसके बाद तीन और बदमाश अंदर आए और शोरूम के कर्मचारियों को बंधक बना लिया। बदमाशों ने कीमती जेवर लूटने के दौरान एक सेल्समैन पर हमला भी किया क्योंकि उसने जेवरों के बारे में जानकारी देने से इंकार कर दिया।

Shivam Srivastava

Shivam Srivastava

Next Story