×

दिल्ली: मिड डे मील में मरा चूहा मिलने से 9 बच्चे बीमार, नेताओं ने शुरू की राजनीति

By
Published on: 17 Feb 2017 9:35 AM IST
दिल्ली: मिड डे मील में मरा चूहा मिलने से 9 बच्चे बीमार, नेताओं ने शुरू की राजनीति
X

नई दिल्ली: दिल्ली के एक स्कूल में मिड डे मील खाने पर करीब 9 बच्चे अचानक बीमार हो गए। ख़बरों की मानें तो मिड डे मील में मरा हुआ चूहा पाया गया, जिसकी वजह से बच्चों की हालत बिगड़ गई। बच्चों को तुरंत हॉस्पिटल पहुंचा दिया गया, जहां अब उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। खाने में मरा चूहा मिलने पर खाना सप्लाई करने वाली एनजीओ पर सवाल उठाए जा रहे हैं, वहीं इस बात को लेकर राजनीति भी शुरू ही गई है।

-ख़बरों के अनुसार बच्चों को मिड डे मील में पूड़ी-सब्जी खाने को दी गई।

-खाना खाने के बाद अचानक बच्चे पेट दर्द की शिकायत करने लगे।

-कई बच्चों को उल्टी भी शुरू हो गई। जिसके चलते उन्हें तुरंत इलाज के लिए हॉस्पिटल भेजा गया।

-वहीं मिड डे मील में चूहा मिलने की बात सुनते ही दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और उस इलाके के एमएलए सोमनाथ हॉस्पिटल पहुंचे।

-उन्होंने खाना सप्लाई करने वाली एनजीओ के खिलाफ केस दर्ज करवाने की बात कही।

शुरू हो गई यहां भी राजनीति

-मील में चूहा मिलने की बात फैलते ही इलाके के बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी और कांग्रेस नेता किरण वालिया बीमार बच्चों से मिलने हॉस्पिटल पहुंच गई।

-जहां उन्होंने एनजीओ को आम आदमी पार्टी के एक विधायक से ही जोड़ दिया और जांच करने की मांग की।

-पर सवाल यह है कि खाने में चूहा कहां से आया? बच्चों की सेहत से खिलवाड़ करने का जिम्मेदार कौन है? इन सब प्रश्नों का जवाब कौन देगा?



Next Story