TRENDING TAGS :
तमिलनाडु में खतरनाक 'ब्लू व्हेल' गेम से 1 की मौत
तमिलनाडु में जानलेवा गेम 'ब्लू व्हेल' से मौत का पहला मामला सामने आया है। इस ऑनलाइन गेम से मदुरई में 19 वर्षीय कॉलेज छात्र विग्नेश की मौत हो गई।
चेन्नई: तमिलनाडु में जानलेवा गेम 'ब्लू व्हेल' से मौत का पहला मामला सामने आया है। इस ऑनलाइन गेम से मदुरई में 19 वर्षीय कॉलेज छात्र विग्नेश की मौत हो गई।
ये भी पढ़ें... Blue whale: यूपी पुलिस ने जारी की गाइडलाइन, खिलाने और खेलने पर होगी कार्रवाई
पुलिस के मुताबिक, बी.कॉम के द्वितीय वर्ष के छात्र विग्नेश ने बुधवार शाम को आत्महत्या कर ली। विग्नेश के पिता को उसका शव पंखे से झूलता मिला।
विग्नेश के हाथ पर ब्लू व्हेल की तस्वीर बनी हुई थी, जिससे संदेह है कि इस गेम की वजह से ही विग्नेश ने आत्महत्या की है।
विग्नेश के घर से एक नोट भी बरामद हुआ है, जिसमें लिखा है, "ब्लू व्हेल गेम नहीं है बल्कि एक खतरा है, इस गेम को शुरू करने के बाद आप इससे बच नहीं सकते।"
इस गेम ने देश और दुनिया में कई लोगों को लील लिया है।
Next Story