×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

नीतीश कुमार के आवास के बाहर खुले में शौच, सोशल मीडिया में फोटो VIRAL

Newstrack
Published on: 13 May 2016 11:22 PM IST
नीतीश कुमार के आवास के बाहर खुले में शौच, सोशल मीडिया में फोटो VIRAL
X

पटना: देश को संघमुक्त और समाज को शराबमुक्त बनाने का दावा कर रहे नीतीश कुमार प्रदेश को खुले में शौच से मुक्ति नहीं दिला पाए हैं। प्रदेश तो छोड़िए पटना में उनका आवास भी स्वच्छता से दूर है। एक फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

दावा किया जा रहा है कि यह फोटो नीतीश कुमार के आवास के बाहर की है। इसमें एक व्यक्ति सड़क किनारे मल त्याग कर रहा है। सोशल मीडिया यूजर्स इसको लेकर नीतीश पर जमकर निशाना साध रहे हैं।

-एक यूजर का कमेंट है- असंभव प्रदेश है भाई साहब...। असंभव।

-इस दर्जे का सामाजिक न्याय और समाजवाद है कि बिहार के मुख्यमंत्री के सरकारी आवास के सामने एक आदमी 'दिव्य निपटान' कर रहा है, मुहावरे में कहें, तो छाती पर चढ़ के 'पाखाना' कर रहा है।

हमारे मुख्यमंत्री 'संघमुक्त भारत' बनाने पर आमादा हैं, लेकिन पटना के तथाकथित वीवीआइपी इलाके को 'पाखानामुक्त' नहीं बना सके।



\
Newstrack

Newstrack

Next Story