×

Defence Expo 2016: देशी-विदेशी कंपनियां हथियारों का करेंगी लाइव डेमो

Newstrack
Published on: 27 March 2016 5:09 PM IST
Defence Expo 2016: देशी-विदेशी कंपनियां हथियारों का करेंगी लाइव डेमो
X

नई दिल्ली: दक्षिणी गोवा में 28 मार्च से 'डिफेंस एक्सपो इंडिया-2016' की शुरुआत होने जा रही है। पहली बार गोवा में होने जा रही इस प्रदर्शनी का उद्घाटन रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर करेंगे। दो साल में एक बार होने वाली यह प्रदर्शनी 9वीं बार होने जा रही है, इससे पहले यह एक्सपो दिल्ली में होता था। वैसे स्थानीय लोगों ने इसके आयोजन को लेकर विरोध किया है और इसको लेकर हाइकोर्ट में एक याचिका भी दाखिल है।

देशी-विदेशी कंपनियां लेंगी हिस्सा

-डिफेन्स एक्सपो इंडिया 28 मार्च से 31 मार्च 2016 तक चलेगा।

-इस एक्सपो में कुल 1000 कंपनियां हिस्सा ले रही हैं।

-जिसमें से 490 विदेशी और 510 देशी कंपनियां है।

-भाग लेने वाली विदेशी कंपनियां अमेरिका, इजराइल, फ्रांस, जर्मनी, ब्रिटेन, इटली और जापान जैसे बड़े देशों से हैं।

-रक्षा प्रदर्शनी में भाग लेने वाली कई कंपनियां अपने हथियारों का यहां लाइव डेमो भी करेंगी।

क्या कहा रक्षा मंत्री ने

-रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने बताया कि डिफेन्स एक्सपो इंडिया-2016 के दौरान भारत की रक्षा खरीद नीति को ऑनलाइन बनाया जाएगा।

-प्रदर्शनी का वर्तमान सत्र क्षेत्र में उत्पादन, निर्यात और उसके भारतीयकरण के प्रयासों में एक महत्वपूर्ण आयोजन होगा।

-हालांकि रक्षा मंत्री ने स्पष्ट किया कि रक्षा क्षेत्र और रक्षा प्रदर्शनी में ‘मेक इन इंडिया’ दो अलग-अलग चीजें हैं।

-रक्षा मंत्री ने कहा कि इस रक्षा प्रदर्शनी की मूलभूत अवधारणा विभिन्न कंपनियों के बीच वाणिज्यिक आदान-प्रदान है।

Newstrack

Newstrack

Next Story