×

रक्षामंत्री ने ममता को लिखा लेटर, कहा- आर्मी को राजनीति में ना घसीटें

By
Published on: 9 Dec 2016 11:26 AM IST
रक्षामंत्री ने ममता को लिखा लेटर, कहा- आर्मी को राजनीति में ना घसीटें
X

नई दिल्लीः रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर ने पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी को लेटर लिखा है। उन्होंने लेटर में कहा है कि आर्मी को राजनीति में नहीं खिंचना चाहिए। यह एक रूटीन एक्सरसाइज थी।

बता दें कि रुटीन एक्सरसाइज के लिए पश्चिम बंगाल में बीते दिनों सेना तैनात की गई थी। इस पर सीएम ममता बनर्जी ने आपत्ति जताई थी। इस मामले पर सियासत थमने का नाम हीं ले रही है। इसी के चलते रक्षामंत्री ने ममता बनर्जी को लेटर लिखा और कहा कि आर्मी डिप्लॉयमेंट को लेकर जो सवाल ममता ने उठाए हैं वह ठीक नहीं है।

ममता ने लगाए केंद्र सरकार पर आरोप

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने राज्य में सेना की तैनाती पर आरोप लगाए थे। ममता ने आरोप लगाते हुए कहा था कि मोदी सरकार राज्य में उनका तख्ता पलट करना चाहती है। इसके खिलाफ उन्होंने धरना भी दिया था।

बता दें कि सेना ने ममता के आरोपों को खारिज कर दिया और दस्तावेज के माध्यम से बताया कि राज्य में रुटीन एक्सरसाइज चल रही थी। सेना ने कहा कि इसकी सूचना पश्चिम बंगाल पुलिस को दी गई थी।

Next Story