×

अगस्ता वेस्टलैंड: सरकार ने इटली में दूतावास से मांगी फैसले की रिपोर्ट

Admin
Published on: 26 April 2016 12:11 PM GMT
अगस्ता वेस्टलैंड: सरकार ने इटली में दूतावास से मांगी फैसले की रिपोर्ट
X

नई दिल्ली: अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर डील का मामला एक बार सुर्खियों में आ गया है। दरअसल अगस्टा वेस्टलैंड मामले में इटली की अदालत के फैसले के बाद केंद्र सरकार की आंखें खुली हैं। सरकार ने अब रोम में भारतीय दूतावास से कोर्ट के फैसले की जानकारी मांगी है। इस मामले में बीजेपी आने वाले दिनों में कांग्रेस को संसद में घेरने की तैयारी करेगी।

इटली की अदालत ने क्या दिया फैसला

इटली की अदालत ने एयर चीफ़ मार्शल (रि.) एसपी त्यागी को दोषी पाया है। वहीं, त्यागी ने कहा है कि घूसखोरी में शामिल होने के सबूत नहीं है। अगर किसी ने गड़बड़ की है तो सजा मिले। उनका कहना है कि ऐसे मामलों में वायुसेना मुख्यालय में फ़ैसले नहीं होते हैं।

2010 में हुई थी डील

इटली के मिलान कोर्ट ऑफ अपील्स के फैसले के मुताबिक, 2010 में हुई वीवीआईपी हेलीकॉप्टर डील में भ्रष्टाचार हुआ। इतना ही नहीं इटली की अदालत ने इस मामले में पूर्व वायुसेना प्रमुख एसपी त्यागी को भी शामिल बताया है।

Admin

Admin

Next Story