×

तीनों सेना के अध्यक्षों के साथ रक्षा मंत्री की अहम बैठक

बता दें कि सीतारमण की इस बैठक में तीनों सेनाओं के अध्यक्ष के साथ भारतीय दूतावास के अधिकारी भी शामिल होंगे। दो दिनों तक चलने वाली इस बैठक में पाक सीमा पर हालात समेत तमाम मुद्दों पर चर्चा होगी।

Shivakant Shukla
Published on: 25 Feb 2019 5:03 AM GMT
तीनों सेना के अध्यक्षों के साथ रक्षा मंत्री की अहम बैठक
X

नई दिल्ली: 14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद आज रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण आज बड़ी बैठक करेंगी।

बता दें कि सीतारमण की इस बैठक में तीनों सेनाओं के अध्यक्ष के साथ भारतीय दूतावास के अधिकारी भी शामिल होंगे। दो दिनों तक चलने वाली इस बैठक में पाक सीमा पर हालात समेत तमाम मुद्दों पर चर्चा होगी।

ये भी पढ़ें— चाबहार पोर्ट:भारत के लिए खुला नया रास्ता,इससे अफगानिस्तान के साथ आर्थिक वृद्धि तय

इस बैठक में पड़ोसी देशों से जुड़े भू-रणनीतिक मुद्दों पर भी चर्चा संभव जानकारी के अनुसार पुलवामा हमले के बाद पहली बार होने जा रही इस बड़ी बैठक में भारत-पाकिस्तान के साथ भारत-चीन सीमा और देश के पड़ोसी देशों से जुड़े भू-रणनीतिक मुद्दों पर भी चर्चा संभव है। साथ ही अमरीका और रूस समेत दुनिया के तमाम देशों के साथ भारत के साथ संबंधों पर चर्चा हो सकती है।

ये भी पढ़ें—भारत के सख्त रुख से डरा पाकिस्तान, इमरान बोले- शांति का एक मौका दें प्रधानमंत्री मोदी

जानकारों की मानें तो इस बैठक में पुलवामा हमले को लेकर पाकिस्तान को दुनिया के सामने बेनकाब करने की रणनीति तय की जाएगी। ध्यान रहे कि पुलवामा हमले को लेकर भारत पूरी दुनिया के सामने पाकिस्तान को घेरने का प्रास कर चुका है। यही नहीं आतंकवाद को लेकर दुनिया के कई ताकतवर देश खुलकर भारत के साथ भी हैं। यही नहीं पीएम मोदी ने भी आतंकवाद के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की बात कही है।

ये भी पढ़ें— PM मोदी कल करेंगे 800 किलो के श्रीमद्भागवत गीता का अनावरण, जानें खासियत

Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story