TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Pragati Maidan tunnel Route: दिल्ली में बिना जाम निकलें इन रास्तों से, देखें प्रगति मैदान टनल का पूरा रूट

Pragati Maidan tunnel Route: प्रगति मैदाम कॉरिडोर पर सुरंग सड़क 1.6 किमी लंबी है। ये सुरंग सड़क पुराना किला से शुरू होकर रिंग रोड पर निकलती है।

Vidushi Mishra
Published on: 19 Jun 2022 4:45 PM IST
Pragati Maidan Corridor Tunnel
X

प्रगति मैदान कॉरिडोर टनल (फोटो-सोशल मीडिया)

  

Pragati Maidan tunnel Route: राजधानी दिल्ली में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज पहली सुरंग सड़क का उद्घाटन किया है। दिल्लीवासियों को इस पांच अंडर पास से बड़ी राहत मिलेगी। राजधानी के वाहन चालक आज यानी रविवार शाम से इसका प्रयोग कर सकेंगे। इस प्रगति मैदान कॉरिडोर के शुरू होने से दिल्ली-एनसीआर के लगभग डेढ़ लाख लोगों को भीषण जाम न लगने से बहुत सुकून मिलेगा। प्रगति मैदान टनल में इतनी आधुनिक तकनीक के साथ खूबसूरत पेंटिंग बनाई गई है, जिसे देखते ही मन खुश हो जाता है। इसे दुनिया की सबसे बड़ी वॉल पेंटिंग बताया जा रहा है।

प्रगति मैदाम कॉरिडोर पर सुरंग सड़क 1.6 किमी लंबी है। ये सुरंग सड़क पुराना किला से शुरू होकर रिंग रोड पर निकलती है। जिसमें तीन लेन आने के लिए और तीन लेन जाने के लिए हैं। यानी ये छह लेन सड़क है। इसके अंदर से आइटीपीओ की पार्किंग में आने-जाने का भी रास्ता दिया गया है।

प्रगति मैदान कॉरिडोर और टनल से होकर जाने वाले रास्ते

इस सुरंग सड़क से नई दिल्ली, मध्य दिल्ली की तरफ से मयूर विहार- नोएडा, पूर्वी दिल्ली या गाजियाबाद आदि इलाके में आने-जाने में आसानी होगी। वे अब -आइटीओ या भैरों मार्ग से न होकर सुरंग सड़क का उपयोग करेंगे।

साथ ही आइटीओ डब्ल्यू प्वाइंट से लेकर लाला रामचरण अग्रवाल चौक से लेकर आइटीओ इलाके में आने-जाने वालों को विकास मार्ग पर लगने वाले जाम से बहुत राहत मिलेगी।

किस अंडरपास से मिलेगा लाभ

इस सड़क सुरंग में 440 मीटर काका नगर यू-टर्न अंडरपास काका नगर का पहला अंडरपास है। जोकि लाजपत नगर की तरफ से होकर निजामुद्दीन की तरफ जाता है।

दूसरा 440 मीटर सुंदर नगर यू-टर्न अंडरपास जोकि भैरों मार्ग व चिड़ियाघर की तरफ से आकर काकानगर, हाईकोर्ट की तरफ जाने वालों के लिए है।

साथ ही 380 मीटर पुराना किला के पास मटकापीर अंडरपास जोकि शेरशाह रोड से भैरों मार्ग व सुंदर नगर की ओर जाने वालों लोगों के लिए है।

फिर 474 मीटर सुप्रीम कोर्ट अंडपास से पुराना किला रोड और भगवानदास रोड की तरफ से आने वाला यातायात भैरों मार्ग व चिड़ियाघर की तरफ को जा सकेगा।

वहीं 540 मीटर भैरों मार्ग- रिंग रोड टी-जंक्शन अंडरपास जो भैरों मार्ग से सराय काले खां बस अड्डा व एनएच 9 की तरफ जाने वालों के लिए है।

300 मीटर भैरों मार्ग अंडरपास प्रगति मैदान पार्किंग में निकलेगा। जिससे जाम से राहत मिलेगी।




\
Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story