×

Delhi Accident Video: दिल्ली में तेज रफ्तार कार का कहर, फुटपाथ पर चल तीन बच्चों को कुचला

Delhi Shocking Video: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के गुलाबी बाग इलाके में एक तेज रफ्तार कार का कहर देखने को मिला है। तेज रफ्तार कार सवार ने तीन बच्चों को कुचल दिया।

Jugul Kishor
Published on: 18 Dec 2022 5:22 PM IST
X

Delhi Accident Video

Delhi Accident Video: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के गुलाबी बाग इलाके में एक तेज रफ्तार कार का कहर देखने को मिला है। तेज रफ्तार कार सवार ने तीन बच्चों को कुचल दिया। कार की चपेट में आने से दो बच्चों को जहां मामली चोटें आयी वहीं एक बच्चा गंभीर रुप से घायल हो गया। घायल बच्चों को इलाज के लिए तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

घटना का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है जिसमें साफ देखा जा सकता है कि कार जब आई उस समय बच्चे सड़क किनारे बने फुटपाथ पर चल रहे थे, लेकिन तेज रफ्तार कार सवार ने फुटपाथ पर चल रहे बच्चों को टक्कर मार दी। वीडियो में देखा जा सकता है कि बच्चों को टक्कर मारकर कार आगे निकल जाती है। इसके बाद आस-पास खड़े लोग बच्चों को देखने के लिए दौड़ पड़ते हैं। कार आगे जाकर रुक जाती है और कुछ लोग कार के पीछे दौड़ पड़ते हैं।

पुलिस के मुताबिक दिल्ली के प्रताप नगर निवासी गजेंद्र अपनी ब्रेजा कार चलाना सीख रहा थे। जब वह गुलाबी बाग इलाके के लीलावती स्कूल के पास पहुंचा तो वह अपने वाहन से नियंत्रण खो बैठा और फुटपाथ पर चल रहे बच्चों के ऊपर कार चढ़ा दी। जिससे कार की चपेट में तीन बच्चे आ गये। जानकारी मिलने के बाद में मौके पर पुलिस पहुंची और घायल बच्चों को नजदीकी सरकारी अस्पताल में ले जाया गया। पुलिस ने कहा कि आरोपी चालक के खिलाफ धारा 279, 337 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। कार को सीज कर लिया गया है। उन्होने कहा कि घायल बच्चों की उम्र 10 और 4 साल है दोनों की हालत खतरे से बाहर है। जबकि 6 साल के तीसरे बच्चे की हालत गंभीर बनी हुई है।



Jugul Kishor

Jugul Kishor

Content Writer

मीडिया में पांच साल से ज्यादा काम करने का अनुभव। डाइनामाइट न्यूज पोर्टल से शुरुवात, पंजाब केसरी ग्रुप (नवोदय टाइम्स) अखबार में उप संपादक की ज़िम्मेदारी निभाने के बाद, लखनऊ में Newstrack.Com में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। भारतीय विद्या भवन दिल्ली से मास कम्युनिकेशन (हिंदी) डिप्लोमा और एमजेएमसी किया है। B.A, Mass communication (Hindi), MJMC.

Next Story