TRENDING TAGS :
Delhi Assembly Election 2025: बीजेपी की बड़ी तैयारी, कई विधायकों का टिकट कटना तय! सांसदों को भी मैदान में उतारने की तैयारी
Delhi Assembly Election 2025: बीजेपी के अभी आठ विधायक हैं, इनमें से कुछ का पत्ता कट सकता है। जबकि हाल ही में बीजेपी में शामिल हुए कैलाश गहलोत, राजकुमार चौहान, अरविंदर सिंह लवली, राज कुमार आनंद जैसे नेताओं को टिकट दिया जा सकता है। दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा को भी चुनाव मैदान में उतारा जा सकता है।
Delhi Assembly Election 2025: 2025 के शुरुआत में दिल्ली विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं। आम आदमी पार्टी ने चुनाव को लेकर अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। आप संयोजक अरविंद केजरीवाल जहां एक के बाद एक कई चुनावी घोषणाएं कर रहे हैं तो वहीं बीजेपी भी चुनाव को लेकर बड़ी तैयारी कर रही है। जहां आप ने सभी 70 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है तो वहीं बीजेपी अब अपनी पहली लिस्ट जारी करने की तैयारी कर रही है। सूत्रों की मानें तो बीजेपी अपने मौजूदा कई विधायकों का टिकट काट सकती है तो वहीं कई वर्तमान और पूर्व सांसदों को चुनाव लड़ाया जा सकता है। वहीं दूसरी पार्टी से आए नेताओं को भी चुनाव मैदान में उतार सकती है।
सूत्रों की मानें तो दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों में से सभी सीटों के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों की लिस्ट केंद्रीय नेतृत्व को भेज दी गई है। माना जा रहा है कि स्क्रीनिंग कमेटी जल्द ही उम्मीदवारों के चयन को अंतिम रूप देने के लिए बैठक कर सकती है।
सूत्रों के अनुसार पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) बीएल संतोष दिल्ली के सातो सांसदों से उपयुक्त उम्मीदवारों के चयन के लिए बातचीत कर रहे हैं। अगले कुछ दिनों में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी सांसदों से मुलाकात कर सकते हैं। बताया जा रहा है कि पार्टी के सीनियर लीडर अब दिल्ली के सातों लोकसभा सांसदों में से हर एक से अलग-अलग मिलेंगे और विधानसभा उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा करेंगे।
बीजेपी महिलाओं, युवाओं और नए चेहरों पर लगा सकती है दांव
सूत्रों के मुताबिक बीजेपी महिलाओं और युवाओं समेत नए चेहरों पर दांव लगा सकती है, जिनका जमीनी जुड़ाव और लोगों के बीच मजबूत पहुंच हो। माना जा रहा है कि लोकसभा चुनावों की तरह, पार्टी उन लोगों पर भी अपना भरोसा जता सकती है जो संगठनात्मक ढांचे से जुड़े हैं और मतदाताओं के बीच कड़ी मेहनत करते रहे हैं।
सूत्र ने बताया कि नामों के पैनल में लोकप्रिय पदाधिकारियों के साथ-साथ जमीनी स्तर के कार्यकर्ता भी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ महीनों में अन्य दलों से भाजपा में शामिल हुए कई लोकप्रिय राजनेताओं को भी चुनाव में उतारा जा सकता है। खासकर उन सीटों पर जहां बीजेपी की हालत पहले कभी अच्छी नहीं रही है।
बीजेपी के अभी आठ विधायक हैं, इनमें से कुछ का पत्ता कट सकता है। जबकि हाल ही में बीजेपी में शामिल हुए कैलाश गहलोत, राजकुमार चौहान, अरविंदर सिंह लवली, राज कुमार आनंद जैसे नेताओं को टिकट दिया जा सकता है। दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा को भी चुनाव मैदान में उतारा जा सकता है।
फरवरी में होंगे चुनाव
बताते चलें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव अगले साल के फरवरी में होने हैं। चुनाव आयोग 6 जनवरी को अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित होने के तत्काल बाद जनवरी की शुरुआत में चुनाव के तारीखों का ऐलान कर सकता है। इसके तुरंत बाद नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
आप ने सभी सीटों पर उतार दिए हैं उम्मीदवार
आम आदमी पार्टी ने पहले ही दिल्ली की सभी 70 सीटों अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। वहीं कांग्रेस ने 21 नामों की अपनी पहली लिस्ट जारी की है। जबकि उसकी दूसरी लिस्ट एक या दो दिन में आने की उम्मीद है। सूत्रों की मानें तो बीजेपी भी जल्द से जल्द अपनी पहली लिस्ट जारी करने की तैयारी में हैं। माना जा रहा है कि बीजेपी की पहली लिस्ट में अधिकांश नामों की घोषणा कर सकती है। ताकि उम्मीदवारों को प्रचार करने का समय मिल सके।
पीएम मोदी का होना है कार्यक्रम
सूत्रों की मानें तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का उद्घाटन करने के लिए 28 दिसंबर और 3 जनवरी को दिल्ली में दो कार्यक्रमों में भाग लेने वाले हैं। माना जा रहा है कि इस कार्यक्रम के बाद ही बीजेपी अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर सकती है।