×

Delhi Election 2025 Update: छत्तरपुर विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी ब्रह्म सिंह तंवर के नामांकन के पहले रैली में जनसैलाव उमड़ा

Delhi Assembly Election 2025 Update: छतरपुर विधानसभा के हर समस्या का समाधान भाजपा देगी। इस इलाके में स्वयं सेवी संस्थान चलाने वाले मनीष सिन्हा ने कहा कि करतार सिंह तंवर अपने इलाके में काफी लोकप्रिय हैं जो लगातार लोगों की समस्या का समाधान मिलता है।

Manvendra Kumar
Published on: 13 Jan 2025 11:28 AM IST
Delhi Assembly Election 2025 Update Chhatarpur Vidhansabha Seat
X

Delhi Assembly Election 2025 Update Chhatarpur Vidhansabha Seat ( Pic- Social- Media)

Chhattarpur Election 2025: छतरपुर विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी ब्रह्म सिंह तंवर अपने नामांकन पत्र पूरे ताम झाम के साथ भरा। नामांकन के पहले उन्होंने रैली निकाली जिसमें जन सैलाव उमड़ पड़ा। इनकी रैली डेरा मोड़ से छतरपुर तक चली। अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए करतार सिंह तंवर ने कहा कि आपके समर्थन से मैं अभिभूत हूं। जिस प्रकार से हमने अपने क्षेत्र में काम किया है यह सिलसिला जारी रहेगा। छतरपुर विधानसभा के हर समस्या का समाधान भाजपा देगी। इस इलाके में स्वयं सेवी संस्थान चलाने वाले मनीष सिन्हा ने कहा कि करतार सिंह तंवर अपने इलाके में काफी लोकप्रिय हैं जो लगातार लोगों की समस्या का समाधान मिलता है। भाटी माइन्स में काफी समस्या है। जिसको लेकर करतार सिंह तंवर ने आश्वासन दिया है। छतरपुर विधानसभा क्षेत्र में इस बार सबकी नजर इसलिए भी है कि क्योंकि कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र सिंह तंवर अपने इलाके में कार्य के बदौलत समर्थन हासिल कर रहे हैं। वहीं ब्रह्म सिंह तंवर आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी हैं जो भाजपा से आए हैं।


उन्होंने भी अपना कैंपेन तेजी से शुरू किया है। हालांकि आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को इनसे थोड़ा रोष है। हालांकि जिस प्रकार से आम आदमी पार्टी पुजारियों को अपने पक्ष में करने में लगी है इससे समीकरण में बदलाव आ रहा है। छतरपुर इलाका में मंदिरों का इलाका है जहां कई प्रसिद्ध मंदिर है। जो समीकरण आम आदमी पार्टी के पक्ष में कर सकते हैं। भाजपा इस चुनाव में जगह जगह होर्डिंग लगाकर आम आदमी पार्टी के करतूतों का उजागर किया है। जिससे लोगों में जेहन में कई मुद्दों पर आज वे मुखर हैं। जिसका जवाब आम आदमी पार्टी प्रत्याशी को देना पड़ रहा है। भाजपा के इस अभियान से प्रत्याशियों को लाभ मिल रहा है। आम आदमी पार्टी के दस वर्ष के कार्यों की समीक्षा करने का भी वक्त मिल रहा है। छतरपुर इलाके में प्रवासी भी हैं जिनके वोट काफी अहम है। वहीं इस इलाके में अतिक्रमण एक समस्या है जिसको लेकर स्थानीय लोग में रोष है हालांकि भाजपा प्रत्याशी का कहना है कि वे इस समस्या से अवगत है जिसका समाधान अवश्य मिलेगा। 14 जनवरी को आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी का नामांकन होनी है उसके बाद ही पूरी परिदृश्य साफ होगा। किसे इस इलाके में समर्थन हासिल हो रहा है।



Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story