×

Delhi Assembly Election: चुनाव से ऐन पहले AAP को लगा तगड़ा झटका, 7 विधायकों ने दिया इस्तीफा

Delhi Assembly Election: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है। पार्टी के 7 विधायकों ने अपनी प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है।

Shivam Srivastava
Published on: 31 Jan 2025 5:45 PM IST (Updated on: 31 Jan 2025 5:56 PM IST)
Delhi Assembly Election: चुनाव से ऐन पहले AAP को लगा तगड़ा झटका, 7 विधायकों ने दिया इस्तीफा
X

Delhi Assembly Election: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है। पार्टी के 7 विधायकों ने अपनी प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। इनमें त्रिलोकपुरी विधायक रोहित मेहरौलिया, जनकपुरी विधायक राजेश ऋषि, कस्तूरबा नगर विधायक मदनलाल, पालम विधायक भावना गौड़ और महरौली विधायक नरेश यादव शामिल हैं। आम आदमी पार्टी से इस्तीफा देने वाले विधायकों ने अपने पत्र में कहा कि पार्टी जो ईमानदार विचारधारा पर बनी थी, वह अब पूरी तरह भटक चुकी है। पार्टी की यह हालत देखकर उन्हें गहरा दुख हुआ है।

महरौली विधायक नरेश यादव ने अपने इस्तीफे की घोषणा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर की। उन्होंने लिखा, मैंने आम आदमी पार्टी ईमानदारी की राजनीति के लिए जॉइन की थी, लेकिन आज कहीं भी ईमानदारी नजर नहीं आ रही है। मैंने महरौली विधानसभा सीट पर पिछले 10 साल से लगातार 100 फीसदी से ज्यादा ईमानदारी से काम किया है। महरौली की जनता जानती है कि मैंने ईमानदारी की राजनीति, अच्छे व्यवहार की राजनीति और काम की राजनीति की है। लेकिन आम आदमी पार्टी अब पूरी तरह से करप्शन में लिप्त है। क्षेत्र की जनता ने मुझसे कहा कि इस पार्टी को छोड़ देना चाहिए, क्योंकि इन्होंने लोगों के साथ धोखा किया है।


नरेश यादव ने आगे कहा, आम आदमी पार्टी में कुछ ही लोग ईमानदारी की राजनीति करने वाले बचे हैं। सिर्फ उनसे मेरी दोस्ती रहेगी। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी का उदय अन्ना आंदोलन के जरिए हुआ था। पार्टी का उद्देश्य भारतीय राजनीति से करप्शन को मिटाना था, लेकिन मैं दुखी हूं कि पार्टी इसे लेकर बिल्कुल भी काम नहीं कर पाई।



Shivam Srivastava

Shivam Srivastava

Next Story