×

Delhi Assembly Election: आप ने जारी की विधानसभा उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट, मनीष सिसोदिया की बदली सीट, अवध ओझा को भी मिला टिकट

अवध ओझा को मिला पटपड़गंज से टिकट, मनीष सिसोदिया अब जंगपुरा से लड़ेंगे चुनाव

Network
Newstrack Network
Published on: 9 Dec 2024 12:57 PM IST (Updated on: 9 Dec 2024 3:26 PM IST)
Delhi Assembly Election: आप ने जारी की विधानसभा उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट, मनीष सिसोदिया की बदली सीट, अवध ओझा को भी मिला टिकट
X

Delhi Assembly Election:आम आदमी पार्टी ने 9 दिसंबर को दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी ने दूसरी लिस्ट जारी कर दी। दूसरू लिस्ट में पार्टी ने 20 उम्मीदवारों के नाम जारी किये गये हैं। इस बार पूर्व उप-मुख्यमंत्री की सीट बदल दी गई है वो अब पटपड़गंज की जगह जंगपुरा से चुनाव लड़ेंगे। वहीं, पटपड़गंज से हाल में आम आदमी पार्टी में शामिल हुये प्रख्यात टीचर अवध ओझा को उम्मीदवार बनाया गया है। इस लिस्ट में पार्टी द्वारा कई पुराने विधायकों के टिकट काटे गए हैं।

इसके अलावा आप ने मुंडका से जसबीर कारला, मंगोलपुरी से राकेश जाटव धर्मरक्षक, रोहिणी प्रदीप मित्तल, चांदनी चौक से पुनरदीप सिंह साहनी , पटेल नगर से प्रवेश रतन, मादीपुर से राखी बिडला, नरेला से दिनेश भारद्वाज, तिमारपुर से सुरेंद्र पाल सिंह बिट्टू, आदर्श नगर से मुकेश गोयल, जनकपुरी से प्रवीण कुमार, बिजवासन से सुरेंद्र भारद्वाज, पालम से जोगिंदर सोलंकी, जंगपुरा से मनीष सिसोदिया को टिकट दिया गया है।


21 नवंबर को जारी हुई थी पहली लिस्ट

आम आदमी पार्टी ने 21 नवंबर को दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिये पहली लिस्ट जारी की थी। पहली लिस्ट में पार्टी ने 11 उम्मीदवारों के नाम जारी किये गये थे। दिल्ली विधानसभा का वर्तमान कार्यकाल 23 फरवरी 2025 को समाप्त हो रहा है। पिछला विधानसभा चुनाव फरवरी 2020 में हुआ था, जिसमें आम आदमी पार्टी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 70 में से 62 सीटों पर जीत हासिल की थी। वहीं, भारतीय जनता पार्टी केवल 8 सीटों से संतोष करना पड़ा था वहीं कांग्रेस पार्टी को कोई भी सीट नहीं मिली थी।

PAC की बैठक के बाद जारी हुई लिस्ट

सोमवार को आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल के घर पर पार्टी की राजनीतिक मामलों की समिति की बैठक के लिये मुख्यमंत्री आतिशी, पूर्व उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, पार्टी नेता दुर्गेश पाठक पहुंचे। जहां पर संभावित उम्मीदवारों पर गहन चर्चा के बाद पार्टी ने दूसरी लिस्ट जारी की।





Shivam Srivastava

Shivam Srivastava

Next Story