TRENDING TAGS :
Delhi Assembly Election: 'AAP-दा वालों को भगाना है, भारी बहुमत से भाजपा सरकार बनाना है' दिल्ली में गरजे पीएम मोदी
Delhi Assembly Election: पीएम मोदी ने दिल्ली चुनाव को लेकर आज द्वारका में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने आम आदमी पार्टी की सरकार और अरविंद केजरीवाल पर जमकर वार किया।
PM Modi during a rally in Dwarka (Photo: Social Media)
Delhi Assembly Election: पीएम मोदी ने दिल्ली चुनाव को लेकर आज द्वारका में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार और अरविंद केजरीवाल पर जमकर वार किया। पीएम मोदी ने कहा, दिल्ली में मतदान में सिर्फ पांच दिन बाकी हैं, और दिल्लीवासियों ने निश्चय कर लिया है कि AAP को सत्ता से हटाना है। इस बार भाजपा को भारी बहुमत से जीत दिलाकर सरकार बनानी है।
पीएम मोदी ने कहा, दिल्ली में मतदान होने में अब बस पांच दिन बचे हैं। दिल्ली ने ठान लिया है कि AAP-दा वालों को भगाना है, इस बार भारी बहुमत से भाजपा सरकार बनाना है। भाजपा दिल्ली को जितना आधुनिक बनाना चाहती है, उसकी एक झलक यहां द्वारका में दिखती है। केंद्र सरकार ने यहां भव्य यशोभूमि का निर्माण करवाया, यशोभूमि की वजह से यहां द्वारका, दिल्ली के हजारों नौजवानों को रोजगार मिला है, यहां लोगों का व्यापार बढ़ा है। आने वाले समय में ये पूरा क्षेत्र एक प्रकार से स्मार्ट शहर होगा। दिल्ली को केंद्र और राज्य सरकार की डबल इंजन वाली सरकार चाहिए। आपने पहले कितने ही साल कांग्रेस को देखा, फिर दिल्ली पर AAP-दा वालों ने कब्जा कर लिया। आपने मुझे देश की सेवा करने का बार-बार अवसर दिया है, अब आप मुझे डबल इंजन सरकार बनाकर दिल्ली की भी सेवा करने का मौका दें।
पीएम मोदी ने आगे कहा, बीते 11 साल में AAP-दा ने सबके साथ लड़ाई-झगड़ा ही किया है। ये केंद्र सरकार से लड़ते हैं, ये हरियाणा वालों के साथ लड़ते हैं, ये यूपी वालों के साथ लड़ते हैं, ये केंद्र सरकार की योजनाओं को लागू नहीं होने देते हैं। अगर दिल्ली में यही AAP-दा वाले ही रहे, तो दिल्ली विकास में पीछे रह जाएगी और बर्बाद होती जाएगी। दिल्ली में तकरार वाली नहीं, तालमेल वाली सरकार चाहिए, ताकि मिलजुल कर दिल्ली की हर बड़ी समस्या का समाधान हो। हमें मिलकर दिल्ली को लूट और झूठ की AAP-दा से मुक्त कराना है।