×

Delhi Assembly Election 2025 Voting: दिल्ली विधानसभा चुनाव में मतदान समाप्त, शाम 5 बजे तक 57 फीसदी हुआ मतदान

Delhi Assembly Election 2025 Voting Live: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग की शुरुआत हो गई है। आज, 5 फरवरी, राजधानी दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों पर एक साथ मतदान हो रहा है।

Newstrack          -         Network
Published on: 5 Feb 2025 1:14 PM (Updated on: 5 Feb 2025 2:23 PM)
Delhi Assembly Election 2025 Voting Live
X

Delhi Assembly Election 2025 Voting Live

Delhi Assembly Election 2025 Voting: दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी है, जो शाम 6 बजे तक चलेगा। इस चुनाव में 1.56 करोड़ वोटर अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे और 699 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होगा। इस चुनाव के नतीजे 8 फरवरी को घोषित किए जाएंगे। आम आदमी पार्टी लगातार तीसरी बार सत्ता में आने की कोशिश में है, जबकि बीजेपी और कांग्रेस भी सत्ता हासिल करने की जद्दोजहद में हैं। बीजेपी पिछले 25 साल से सत्ता से बाहर है, वहीं कांग्रेस 15 साल सत्ता में रहने के बाद पिछले दो चुनावों में एक भी सीट नहीं जीत पाई। राजधानी में 13,766 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। सुरक्षा के लिए अर्धसैनिक बलों की 220 कंपनियां, 35,626 दिल्ली पुलिस के जवान और 19,000 होमगार्ड तैनात किए गए हैं। 3,000 मतदान केंद्र संवेदनशील घोषित किए गए हैं, जहां कड़ी सुरक्षा के इंतजाम हैं। मतदान के दौरान ड्रोन से भी निगरानी की जाएगी।

Live Updates

  • 5 Feb 2025 1:15 PM

    बीजेपी दूसरे नंबर पर आएगी, हम दिल्ली में सरकार बनाएंगे: अमानतुल्लाह खान

    Delhi Assembly Election 2025 Voting Live: ओखला विधानसभा सीट से विधायक और आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार अमानतुल्लाह खान ने वोट डाला और कहा, "हम दिल्ली में सरकार बना रहे हैं। वोटिंग बहुत धीमी रही है। प्रशासन और चुनाव आयोग ने मिलकर साजिश रची है। बीजेपी दूसरे नंबर पर आएगी।"

  • 5 Feb 2025 12:33 PM

    दिल्ली विधानसभा चुनाव में मतदान समाप्त

    दिल्ली विधानसभा चुनाव में मतदान समाप्त, चुनाव आयोग के मुताबिक, शाम 6 बजे मतदान समाप्त होने के बाद भी कतार में खड़े सभी मतदाताओं को अपना वोट डालने की अनुमति दी गई है।

  • 5 Feb 2025 12:17 PM

    दिल्ली में जारी मतदान के बीच AAP का आरोप, पुलिस ने बीजेपी की मदद की

    Delhi Assembly Election 2025 Voting Live: दिल्ली में जारी मतदान के बीच आम आदमी पार्टी ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पार्टी ने एक पोस्ट में कहा, "अमित शाह की दिल्ली पुलिस ने आज पूरी दिल्ली में बीजेपी की मदद करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। सारा सरकारी तंत्र, पुलिस और चुनाव आयोग को तैनात करने के बावजूद दिल्ली में जमकर झाड़ू चल रही है। बीजेपी को ऐतिहासिक हार का सामना करना पड़ेगा।"


  • 5 Feb 2025 12:11 PM

    दिल्ली में शाम 5 बजे तक 57.78% मतदान

    Delhi Assembly Election 2025 Voting Live: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान जारी है। चुनाव आयोग के अनुसार, शाम 5 बजे तक 57.78% मतदान हुआ। इस दौरान मुस्तफाबाद में सबसे ज्यादा 66.68 % वोटिंग दर्ज की गई, जबकि करोल बाग में सबसे कम मतदान हुआ, जहां शाम 5 बजे तक लगभग 47.40 % मतदान हुआ।

  • 5 Feb 2025 11:25 AM

    सीलमपुर विधानसभा में फर्जी मतदान को लेकर BJP कार्यकर्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन

    Delhi Assembly Election 2025 Voting Live: बीजेपी ने दिल्ली के सीलमपुर विधानसभा क्षेत्र में फर्जी मतदान का आरोप लगाया है, जिसके बाद पार्टी कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। सीलमपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार अनिल गौड़ ने कहा, "300-400 फर्जी मतदाता उत्तर प्रदेश के लोनी से लाए गए हैं, मुझे लगता है कि ये बांग्लादेशी हो सकते हैं, इनमें पुरुष और महिलाएं दोनों शामिल हैं। हमने ऐसे 25 लोगों को पकड़ा है, यहां फर्जी मतदान हो रहा है। हमने इसे रोका है, केजरीवाल फर्जी मतदान करवा रहे हैं।"

  • 5 Feb 2025 10:51 AM

    आचार संहिता उल्लंघन पर पुलिस की त्वरित कार्रवाई जारी: दिल्ली पुलिस

    Delhi Assembly Election 2025 Voting Live: दिल्ली चुनाव के लिए नोडल अधिकारी और विशेष पुलिस आयुक्त देवेश श्रीवास्तव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से आयोजित हो रहे हैं और अब तक लगभग 46% मतदान हो चुका है। किसी बड़े विवाद या समस्या की सूचना नहीं मिली है। आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के संबंध में दोनों पक्षों से रिपोर्ट प्राप्त हुई है, और पुलिस तेजी से कार्रवाई कर रही है। इन मामलों में आवश्यकता अनुसार कानूनी कदम उठाए जाएंगे। हम डीईओ और जिला कार्यालयों के साथ समन्वय में काम कर रहे हैं। पीसीआर के अलावा, सोशल मीडिया पर आने वाली शिकायतों पर भी त्वरित कार्रवाई की जा रही है।

  • 5 Feb 2025 10:31 AM

    बीजेपी पर कैश बांटने का आरोप झूठा: दिल्ली पुलिस

    Delhi Assembly Election 2025 Voting Live: वोटिंग के दौरान बीजेपी पर पैसे बांटने का आरोप लगने के बाद दिल्ली पुलिस ने इस पर बयान दिया है। पुलिस ने कहा, "जांच की गई और ऐसा कुछ भी नहीं पाया गया। हमें जंगपुरा विधानसभा क्षेत्र से शिकायत मिली थी कि बीजेपी की चार टेबल लगी हैं और वहां कैश बांटा जा रहा है। जब हम वहां पहुंचे, तो पाया कि तीन टेबल अलग-अलग प्रत्याशियों की थीं, जिनके टेबल क्लॉथ एक जैसे थे, जिससे भ्रम उत्पन्न हुआ कि सभी टेबल बीजेपी की हैं। FST टीम ने भी मौके पर पहुंचकर वेरिफिकेशन किया और कैश बांटने के आरोप की जांच की, लेकिन कुछ भी गलत नहीं पाया गया।"

  • 5 Feb 2025 10:05 AM

    दिल्ली में दोपहर 3 बजे तक 46.4% मतदान

    Delhi Assembly Election 2025 Voting Live: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान जारी है। चुनाव आयोग के अनुसार, दोपहर 3 बजे तक 46.4% मतदान हुआ। इस दौरान मुस्तफाबाद में सबसे ज्यादा 56.12% वोटिंग दर्ज की गई, जबकि करोल बाग और चांदनी चौक में सबसे कम मतदान हुआ, जहां दोपहर 3 बजे तक लगभग 40% मतदान हुआ।

  • 5 Feb 2025 9:44 AM

    अरविंद केजरीवाल का गंभीर आरोप: बूथ एजेंट के रिलीवर को अंदर नहीं जाने दिया जा रहा

    Delhi Assembly Election 2025 Voting Live: दिल्ली चुनाव के दौरान AAP प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने एक बड़ा आरोप लगाया है। राघव चड्ढा के ट्वीट को साझा करते हुए उन्होंने कहा, "यह तो हद हो गई! रिलीवर को अंदर क्यों नहीं जाने दिया जा रहा? अगर बूथ एजेंट को टॉयलेट जाना है, तो क्या उसे बंदी बना कर रखोगे? उसकी जगह रिलीवर को तो जाना पड़ेगा। यह तो मानवाधिकार उल्लंघन है। आप बूथ एजेंट्स को बंदी बना कर कैसे रख सकते हैं?"

  • 5 Feb 2025 9:38 AM

    CDS जनरल अनिल चौहान ने डाला वोट

    Delhi Assembly Election 2025 Voting Live: चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान ने आज कुशक लेन स्थित मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला। उन्होंने कहा, "मतदान करना सिर्फ लोकतांत्रिक अधिकार का इस्तेमाल नहीं, बल्कि हमारे नागरिकों की नैतिक जिम्मेदारी भी है। मैं सभी नागरिकों से अनुरोध करता हूं कि वे आगे आकर अपने मताधिकार का उपयोग करें।"

Shivam Srivastava

Shivam Srivastava

Shivam Srivastava is a multimedia journalist with over 4 years of experience, having worked with ANI (Asian News International) and India Today Group. He holds a strong interest in politics, sports and Indian history.

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!