TRENDING TAGS :
Delhi Assembly Elections 2025: कांग्रेस की बड़ी घोषणा, युवाओं को हर महीने 8500 रुपये देने का ऐलान
Delhi Assembly Elections 2025: योजना की घोषणा करते हुए कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा, आज महान विचारक स्वामी विवेकानंद जी की जयंती है जो युवाओं के प्रेरणा स्रोत थे। उन्होंने कहा कि दिल्ली में युवाओं के भविष्य पर राज्य की आप और केंद्र की एनडीए सरकार का कोई ध्यान नहीं है।
Delhi Assembly Elections 2025: भाजपा, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनावों को लेकर अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। चुनावों के तारीखों का ऐलान होने के बाद राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई है। आम आदमी पार्टी एक के बाद एक जहां कई घोषणाएं कर चुकी है तो वहीं कांग्रेस ने रविवार को अपनी तीसरी गारंटी की घोषणा युवा उड़ान योजना नाम से की है। इस योजना के तहत कांग्रेस दिल्ली के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को एक साल तक 8500 रुपए देगी।
कांग्रेस ने रविवार को युवा उड़ान योजना नाम से अपनी तीसरी गारंटी की घोषणा कर दी है। कांग्रेस की यह घोषणा विशेषतौर पर युवाओं के लिए है। इस योजना के तहत कांग्रेस की दिल्ली में सरकार बनने पर कांग्रेस दिल्ली के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को एक साल तक 8500 रुपये प्रतिमाह देगी। इस योजना के तहत युवाओं को हर महीने 8500 रुपये मिलेंगे और एक साल की अप्रेंटिसशिप प्रदान की जाएगी।
...तो कांग्रेस सरकार के इतिहास को याद करेंगे कि...
योजना की घोषणा करते हुए कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा, आज महान विचारक स्वामी विवेकानंद जी की जयंती है जो युवाओं के प्रेरणा स्रोत थे। उन्होंने कहा कि दिल्ली में युवाओं के भविष्य पर राज्य की आप और केंद्र की एनडीए सरकार का कोई ध्यान नहीं है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में जब-जब कांग्रेस की सरकार सत्ता में रही है तब-तब यहां के विकास को पूरे देश में लोग अग्रिम मानते आए हैं। दिल्ली में जिस जिम्मेदारी से हम वादा करेंगे उसी जिम्मेदारी के साथ उसे पूरा भी करेंगे और जनता इस बात को अच्छी तरह से जानती है। उन्होंने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि 5 फरवरी 2025 को जब दिल्ली के लोग मतदान करेंगे तो कांग्रेस सरकार के इतिहास को याद करेंगे कि किसने क्या कहा और क्या किया।
अमित शाह को केजरीवाल का चैलेंज
उधर, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधते हुए दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, 10 साल में आपने जितने झुग्गीवालों को उजाड़ा, वह सब कोर्ट में हैं। उनके कोर्ट केस वापस लो। कोर्ट में शपथ पत्र देकर कहो कि सभी झुग्गीवासियों को उनकी जमीनों पर बसायेंगे। अगर अमित शाह झुग्गीवालों को उनकी जमीन पर वापस बसा देते हैं तो मैं चुनाव नहीं लड़ूंगा।