×

Delhi Assembly Election Result LIVE: 'जनशक्ति सर्वोपरि! विकास जीता, सुशासन जीता': PM, केजरीवाल एंड टीम की करारी शिकस्त

Delhi Assembly Election Result LIVE: दिल्ली की 70 सीटों पर मतगणना जारी है। आखिर किसकी होगी दिल्ली?

Network
Newstrack Network
Published on: 8 Feb 2025 5:13 PM IST (Updated on: 8 Feb 2025 5:14 PM IST)

Delhi Assembly Election Result LIVE: दिल्ली विधानसभा चुनाव की 70 विधानसभा सीटों पर मतगणना शुरू हो चुकी है और शुरुआती रुझान आने लगे हैं। आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है, जबकि कांग्रेस भी मजबूती से चुनावी मैदान में डटी हुई है। आज 699 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होगा। क्या आम आदमी पार्टी अपनी सत्ता बचाने में सफल होगी, या बीजेपी दिल्ली में कमल खिलाएगी? कांग्रेस क्या वापसी कर पाएगी? हर सीट का ताजा हाल, वोटों की गिनती का अपडेट– जानने के लिए बने रहें Newstrack के संग।

Live Updates

  • 8 Feb 2025 8:30 AM IST

    दिल्ली में भाजपा सरकार बनाएगे सरकार: वीरेंद्र सचदेवा

    दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, "हमें लगता है कि परिणाम हमारे पक्ष में आएगा, हमारे कार्यकर्ताओं ने बहुत मेहनत की है और लगातार जो प्रतिक्रिया हमें मिल रही है उससे मुझे लगता है कि दिल्ली में भाजपा की सरकार बनने जा रही है।

  • 8 Feb 2025 8:29 AM IST

    Delhi Election Result Live: किस सीट से कौन आगे?

    Delhi Election Result Live: ग्रेटर कैलाश से सौरभ भारद्वाज ने बढ़त बनाई है। ओखला से अमानतुल्लाह खान आगे चल रहे हैं। सुल्तानपुर माजरा से मुकेश अहलावत ने बढ़त बनाई है। करावल नगर से कपिल मिश्रा आगे हैं। मोतीनगर में बीजेपी के हरीश खुराना ने बढ़त बनाई है। राजौरी गार्डन में मनजिंदर सिंह सिरसा आगे चल रहे हैं।

  • 8 Feb 2025 8:26 AM IST

    आतिशी बोलीं पूरे दिल्ली में विजय प्राप्त करेगी आप

    Delhi Election Result Live: यह चुनाव सामान्य नहीं है, बल्कि यह अच्छाई और बुराई के बीच की लड़ाई है। यह चुनाव काम और गुंडागर्दी के बीच संघर्ष है। हमें पूरा विश्वास है कि दिल्ली के लोग अच्छाई के साथ खड़े होंगे और अरविंद केजरीवाल का समर्थन करेंगे। आम आदमी पार्टी कालकाजी में जीत हासिल करेगी और पूरे दिल्ली में विजय प्राप्त करेगी।

  • 8 Feb 2025 8:21 AM IST

    बीजेपी के पक्ष में पहला रुझान, कांग्रेस का खाता खुला

    Delhi Election Result: पोस्टल बैलेट में केजरीवाल, सिसोदिया और आतिशी तीनों पीछे चल रहे हैं। बीजेपी ने पांच सीटों पर बढ़त बनाई है। कांग्रेस का भी खाता खुल गया। 

  • 8 Feb 2025 7:44 AM IST

    गिनती से पहले बोले सौरभ भारद्वाज

    Delhi Election Result: ग्रेटर कैलाश विधानसभा सीट से AAP उम्मीदवार सौरभ भारद्वाज ने मंदिर में जाकर पूजा की। उन्होंने कहा, जनता जिसका समर्थन करती है, वो चुनाव जीतता है। अरविंद केजरीवाल सरकार ने पिछले 10 वर्षों में लोगों की सेवा की है. केजरीवाल चौथी बार दिल्ली के सीएम बनेंगे।

  • 8 Feb 2025 7:18 AM IST

    राजधानी की वीआईपी सीटों पर भी सबकी नजर

    Delhi Election Result: दिल्ली की हॉट सीटों पर भी लोगों की नजर हैं. नई दिल्ली, कालकाजी, जंगपुरा जैसी कई सीटें हैं, जहां आम आदमी पार्टी और बीजेपी के दिग्गज नेताओं की साख दांव पर है।



Shivam Srivastava

Shivam Srivastava

Next Story