×

Delhi News: दिल्ली विधानसभा का सत्र 24 से, केजरीवाल की बढ़ेंगी मुश्किलें, पांच साल से लंबित कैग रिपोर्ट पेश करेगी BJP सरकार

Delhi News: दिल्ली की भाजपा सरकार की ओर से पांच साल से लंबित कैग रिपोर्ट भी पेश करने की तैयारी है। यह कैग रिपोर्ट केजरीवाल की मुश्किलें बढ़ाने वाली साबित होगी।

Anshuman Tiwari
Written By Anshuman Tiwari
Published on: 21 Feb 2025 2:15 PM IST
Delhi News: दिल्ली विधानसभा का सत्र 24 से, केजरीवाल की बढ़ेंगी मुश्किलें, पांच साल से लंबित कैग रिपोर्ट पेश करेगी BJP सरकार
X

Rekha Gupta and Arvind Kejriwal  (PHOTO: Social media )

Delhi News: दिल्ली में रेखा गुप्ता की अगुवाई में भाजपा सरकार का गठन हो गया है। शपथ लेने के बाद से ही मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और उनके अन्य सहयोगी मंत्री पूरी तरह एक्शन मोड में दिख रहे हैं। अब दिल्ली के भाजपा सरकार ने 24 फरवरी से विधानसभा का तीन दिवसीय विशेष सत्र बुलाने का फैसला किया है।

विधानसभा का विशेष सत्र पूर्व मुख्यमंत्री और आप मुखिया अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें बढ़ाने वाला साबित हो सकता है। इस विशेष सत्र के दौरान हाल में हुए चुनाव में जीत हासिल करने वाले विधायकों को शपथ दिलाने के साथ ही स्पीकर का चुनाव किया जाएगा। इसके साथ ही दिल्ली की भाजपा सरकार की ओर से पांच साल से लंबित कैग रिपोर्ट भी पेश करने की तैयारी है। यह कैग रिपोर्ट केजरीवाल की मुश्किलें बढ़ाने वाली साबित होगी।

कैग रिपोर्ट पेश करने की तैयारी

दिल्ली में विधानसभा के विशेष सत्र की शुरुआत के बाद पहले प्रोटेम स्पीकर सभी सदस्यों को शपथ दिलाएंगे और इसके बाद विधानसभा के नए स्पीकर का चुनाव होगा। भाजपा से जुड़े सूत्रों का कहना है कि विजेंद्र गुप्ता को विधानसभा का नया स्पीकर चुन जा सकता है जबकि मोहन सिंह बिष्ट को डिप्टी स्पीकर पद की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है।

दिल्ली के विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा ने वादा किया था की जीत हासिल करने की स्थिति में पार्टी की ओर से विधानसभा में पांच साल से लंबित कैग रिपोर्ट पेश की जाएगी। रेखा गुप्ता की अगुवाई वाली भाजपा सरकार विधानसभा के पहले सत्र में ही अपने इस वादे को पूरा करने जा रही है। जानकारों के मुताबिक स्पीकर के चुनाव के बाद सरकार की ओर से कैग की 14 रिपोर्ट भी पेश की जाएगी। भाजपा सरकार की ओर से दिल्ली के शराब घोटाले और शीश महल से जुड़ी रिपोर्ट भी विधानसभा के पटल पर रखने की तैयारी है।

पीएम मोदी ने किया था वादा

दिल्ली में विधानसभा चुनाव के नतीजे 8 फरवरी को घोषित किए गए थे। चुनाव नतीजे की घोषणा के बाद उसी दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा कार्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया था। इस दौरान पीएम मोदी ने साफ तौर पर कहा था कि विधानसभा के पहले सत्र में ही कैग रिपोर्ट को पेश किया जाएगा। पीएम मोदी का कहना था कि आपदा वालों ने दिल्ली में जमकर घोटाले किए हैं और अपने घोटालों को छिपाने के लिए रोज नई साजिशें रचीं।

विधानसभा चुनाव के नतीजे का जिक्र करते हुए पीएम ने कहा था कि अब दिल्ली की जनता का जनादेश आ चुका है। इसके साथ ही उन्होंने कैग की रिपोर्ट विधानसभा के पहले सत्र में पेश करने की गारंटी दी थी। उन्होंने भ्रष्टाचार के सभी मामलों की जांच का वादा करते हुए यह भी कहा था कि दिल्ली के खजाने को जिन लोगों ने लूटा है,उन्हें पूरा पैसा वापस करना होगा।

आप सरकार ने मांग कर दी थी खारिज

दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार के समय भी कैग रिपोर्ट को लेकर हमेशा खींचतान की स्थिति बनी रही। भाजपा सदस्यों की ओर से लगातार रिपोर्ट को विधानसभा में पेश करने की मांग की गई थी मगर आम आदमी पार्टी ने इसे खारिज कर दिया था। भाजपा विधायकों ने इस मामले को लेकर कोर्ट का दरवाजा भी खटखटाया था जिस पर आप सरकार को फटकार भी सुननी पड़ी थी।

इसी बीच दिल्ली में विधानसभा चुनाव की घोषणा हो गई थी और इस कारण यह रिपोर्ट विधानसभा में नहीं पेश की जा सकी। अब दिल्ली में भाजपा सरकार बनने के बाद इस रिपोर्ट को पेश करने की तैयारी है जो अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी के अन्य नेताओं के लिए मुसीबत बढ़ाने वाली साबित होगी।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story