×

Delhi Vidhan Sabha Session: दिल्ली विधानसभा का पहला सत्र 24 फरवरी से, CAG रिपोर्ट होगी विधानसभा में पेश

Delhi Vidhan Sabha Session: दिल्ली की नवगठित विधानसभा का पहला सत्र 24 फरवरी से शुरू होकर 27 फरवरी तक चलेगा। इस सत्र के दौरान विधायी कार्यों के लिए 24, 25 और 27 फरवरी को बैठकें निर्धारित की गई हैं, जबकि 26 फरवरी को विधानसभा की कार्यवाही स्थगित रहेगी।

Network
Newstrack Network
Published on: 22 Feb 2025 5:32 PM IST (Updated on: 22 Feb 2025 5:44 PM IST)
Delhi Vidhan Sabha Session: दिल्ली विधानसभा का पहला सत्र 24 फरवरी से, CAG रिपोर्ट होगी विधानसभा में पेश
X

Delhi Vidhan Sabha Session: दिल्ली की नवगठित विधानसभा का पहला सत्र 24 फरवरी से शुरू होकर 27 फरवरी तक चलेगा। इस सत्र के दौरान विधायी कार्यों के लिए 24, 25 और 27 फरवरी को बैठकें निर्धारित की गई हैं, जबकि 26 फरवरी को विधानसभा की कार्यवाही स्थगित रहेगी। विधानसभा सत्र को लेकर शनिवार को एक बुलेटिन जारी किया गया, जिसके अनुसार सत्र के पहले दिन यानी 24 फरवरी को सभी नवनिर्वाचित विधायक शपथ लेंगे। इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव होगा। आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार के कार्यकाल में हुए कामकाज से संबंधित भारत के नियंत्रक और महालेखा परीक्षक (CAG) की 14 लंबित रिपोर्ट्स 25 फरवरी को सदन के पटल पर रखी जाएंगी, इसके बाद उपराज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा होगी। 27 फरवरी को भी उपराज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा जारी रहेगी और इसी दिन विधानसभा उपाध्यक्ष का चुनाव होगा।

24 फरवरी को होगी शपथ

विधानसभा द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, 24 फरवरी को सुबह 11 बजे से नवनिर्वाचित विधायकों का शपथ ग्रहण होगा। विधानसभा सत्र के पहले दिन सभी 70 नवनिर्वाचित विधायक शपथ लेंगे। अपराह्न 2 बजे अध्यक्ष पद के लिए चुनाव होगा। गांधी नगर के विधायक अरविंदर सिंह लवली अध्यक्ष चुनाव की देखरेख के लिए प्रोटेम स्पीकर के रूप में कार्य करेंगे।

25 फरवरी को पेश होगी सीएजी रिपोर्ट

नई सरकार की प्राथमिकता 2017-18 से 2021-22 तक की 14 लंबित सीएजी रिपोर्ट पेश करना है, जिसे पहले की आप सरकार पेश नहीं कर सकी थी। 25 फरवरी को सुबह 11 बजे उपराज्यपाल का अभिभाषण होगा और इसके बाद सीएजी रिपोर्ट पेश की जाएगी।

सरकारी सूत्रों के अनुसार, सरकार का प्रमुख एजेंडा 14 सीएजी रिपोर्ट को सदन में पेश करना है। दिल्ली कैबिनेट ने अपनी पहली बैठक में ही इन रिपोर्ट्स को पेश करने की मंजूरी दे दी थी। आप सरकार रिपोर्ट पेश करने में विफल रही थी, क्योंकि उसे डर था कि ये रिपोर्ट उसकी सरकार के गलत कामों को उजागर कर सकती हैं। रिपोर्ट पहले ही स्पीकर के कार्यालय को प्राप्त हो चुकी हैं।

विधानसभा सचिवालय द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, 27 फरवरी को उपराज्यपाल के अभिभाषण पर बहस होगी और मुख्यमंत्री जवाब देंगी। इसके बाद डिप्टी स्पीकर का चुनाव होगा। भाजपा ने मुस्तफाबाद के विधायक मोहन सिंह बिष्ट को डिप्टी स्पीकर पद के लिए नामित किया है।



Shivam Srivastava

Shivam Srivastava

Next Story