TRENDING TAGS :
Delhi Pollution: दिल्ली हुई जहरीली, इन 6 इलाकों का AQI 500 पार, जानें कैसा है हाल
Delhi Pollution: दिल्ली हवा के मामले में सबसे गंभीर श्रेणी में पहुँच गई है। जानिए कैसा है वहां का हाल।
Delhi Pollution: दिल्ली की हवा जहरीली हो चुकी है। कई शहरों में प्रदूषण स्तर लगातार गिरता जा रहा है। आज यानी रविवार सुबह की बात करें तो अधिकतम AQI 609 दिल्ली इंस्टीट्यूट ऑफ टूल इंजीनियरिंग इलाके का दर्ज किया गया है। जिस तरह से दिल्ली के हालात बने हुए है उसे देखते हुए NCR में शुक्रवार से GRAP-3 के नियमों को लागू कर दिया गया है। दिल्ली की सरकार लगातार बढ़ते प्रदूषण को कम करने के लिए तरह-तरह के उपायों में जुटी हुई है। वहां की सरकार ने स्कूलों में क्लास 5th तक के बच्चों की ऑनलाइन क्लास कर दी है इसके अलावा 6 क्लास तक के बच्चों को स्कूल में मास्क पहन कर आना अनिवार्य कर दिया गया है। सरकार प्रदूषण कम करने के लिए जगह-जगह पानी का छिड़काव कर रही है।
इन छह इलाकों का AQI सबसे ख़राब
दिल्ली के हालात इस समय सबसे ज्यादा ख़राब हो चुके हैं। दिल्ली के छह इलाकों की अगर बता की जाए तो वहां एयर क्वालिटी इंडेक्स 500 के पार चला गया है। उन छह इलाकों के नाम शहीद सुखदेव कॉलेज ऑफ बिजनेस स्टडीज का 596, दिल्ली इंस्टीट्यूट ऑफ टूल इंजीनियरिंग का 609, आईटीआई जहांगीरपुरी का 598, नरेला का 588, मुंडका का 581, और पंजाबी बाग का 581 हैं।
कैसा रहेगा वहां का तापमान
नवंबर का महीना बीतने वाला है। तापमान की अगर बात की जाए तो दिल्ली में रविवार पूरे दिन में कम से कम 18 डिग्री सेल्सियस और अधिक से अधिक 27 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। दिल्ली इस समय सफ़ेद चादर से ढकी हुई है। वहीं, मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में अगले दो दिनों में तापमान के गिरने और ठंड के बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। बढ़ती ठंड और बिगड़ते प्रदूषण के स्तर ने दिल्ली के लोगों को दोहरी परेशानियों के बीच खड़ा कर दिया है।