×

दिल्ली हादसा: लास्ट मिनट पर प्लेटफॉर्म बदलने की हुई थी घोषणा, रेलवे की शुरूआती जांच आई सामने

Delhi Bhagdad: शनिवार को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ को लेकर रेल मंत्रालय की शुरूआती जांच रिपोर्ट आ गई है।

Network
Newstrack Network
Published on: 16 Feb 2025 6:18 PM IST (Updated on: 16 Feb 2025 6:32 PM IST)
Delhi Bhagdad
X

Delhi Bhagdad

Delhi Bhagdad: शनिवार को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन में मची भगदड़ में 18 लोगों की मौत हो गई, वहीं करीब एक दर्जन से ज्यादा लोग जख्मी हो गए थे। इस घटना की रेल मंत्रालय ने उच्च स्तरीय जांच का आदेश दिया है। इस बीच हादसे को लेकर रेल मंत्रालय की शुरुआती जांच रिपोर्ट सामने आई हैं। जिसमें रेलवे ने माना प्लेटफॉर्म बदलने की घोषणा की गई थी।

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें भगदड़ मचने से 18 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इस हादसे के बाद रेलवे मंत्रालय ने उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं। शुरुआती जांच रिपोर्ट के अनुसार, प्लेटफॉर्म बदलने की अचानक घोषणा से यह घटना घटी।

कैसे हुआ हादसा?

रिपोर्ट के मुताबिक, महाकुंभ के लिए भारी संख्या में यात्री नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मौजूद थे। प्रयागराज एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म नंबर 14 पर आने वाली थी, जिसके लिए यात्री वहां इंतजार कर रहे थे। इसी दौरान प्लेटफॉर्म 12 पर एक स्पेशल ट्रेन की घोषणा हुई। बड़ी संख्या में यात्री प्लेटफॉर्म 14 से 12 की ओर बढ़ने लगे, जिससे सीढ़ियों पर भारी भीड़ जमा हो गई और भगदड़ मच गई। अफरा-तफरी में कई लोग कुचल गए, जिसमें महिलाओं और बच्चों की संख्या अधिक थी।


रेलवे ने दिए उच्च स्तरीय जांच के आदेश

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस हादसे पर दुख व्यक्त किया और इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया। उन्होंने घटना की विस्तृत जांच के लिए दो सदस्यीय कमेटी गठित करने का निर्देश दिया। रेलवे के अनुसार, हादसे की विस्तृत रिपोर्ट जल्द ही जारी की जाएगी।

घायलों का इलाज जारी

घायलों को दिल्ली के लेडी हार्डिंग और लोकनायक जयप्रकाश (LNJP) अस्पताल में भर्ती कराया गया है। लोकनायक अस्पताल के इमरजेंसी विभाग की प्रमुख डॉक्टर रितु सक्सेना ने पुष्टि की कि हादसे में 18 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि घायलों का इलाज जारी है। इस बीच, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने अस्पताल प्रशासन से फोन पर बातचीत कर हालात का जायजा लिया।

मरने वालों में महिलाएं और बच्चे अधिक

इस हादसे में सबसे अधिक मौतें बिहार और दिल्ली के यात्रियों की हुई हैं। मृतकों में 9 बिहार के, 8 दिल्ली के और 1 हरियाणा का व्यक्ति शामिल है। रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु उपाध्याय के अनुसार, हादसे का मुख्य कारण प्लेटफॉर्म 14 और 15 के बीच सीढ़ियों पर यात्रियों का अचानक गिरना बताया जा रहा है, जिससे पीछे खड़े लोग भी चपेट में आ गए और यह दुखद घटना हुई। रेलवे प्रशासन यात्रियों की सुरक्षा को लेकर नए निर्देश जारी कर सकता है, ताकि भविष्य में ऐसे हादसों को रोका जा सके।



Sonali kesarwani

Sonali kesarwani

Content Writer

Content Writer

Next Story