×

दिल्ली ASSEMBLY में अनोखा मंजर, डेस्क पर खड़े हो गए BJP MLA

Rishi
Published on: 11 Jun 2016 2:45 AM IST
दिल्ली ASSEMBLY में अनोखा मंजर, डेस्क पर खड़े हो गए BJP MLA
X

नई दिल्लीः दिल्ली विधानसभा में शुक्रवार को अनोखा मंजर देखने को मिला। बीजेपी के एमएलए विजेंदर गुप्ता एक मांग को लेकर अपने सामने की डेस्क पर खड़े हो गए। विजेंदर गुप्ता की इस हरकत पर सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी के सदस्य और सीएम केजरीवाल ठहाके लगाते दिखाई दिए।

क्या था मामला?

-विजेंदर गुप्ता ने शीला दीक्षित सरकार के जमाने के घोटाले की फैक्ट फाइंडिंग रिपोर्ट मांगी थी।

-शीला के राज में टैंकर घोटाला होने का आरोप बीजेपी ने लगाया था।

-अपनी मांग अनसुनी होते देखकर विजेंदर डेस्क पर ही खड़े हो गए।

-विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल ने इसे सदन की अवमानना करार दिया।

केजरीवाल ने किया पलटवार

-विजेंदर की मांग पर सीएम अरविंद केजरीवाल ने पलटवार किया।

-केजरीवाल ने आरोप लगाया कि विजेंदर गुप्ता की पत्नी पेंशन घोटाले में शामिल हैं।

-उन्होंने कहा कि अगर एंटी करप्शन ब्रांच उन्हें एक महीने के लिए मिल जाए तो विजेंदर की पत्नी को जेल भिजवा देंगे।

-केजरीवाल ने बाकायदा चुनौती दी कि अगर ऐसा न हुआ तो उनका नाम बदल दिया जाए।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story