TRENDING TAGS :
Delhi BJP Protest: दिल्ली में बीजेपी का हल्लाबोल, केजरीवाल सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरे कार्यकर्ता
Delhi BJP Protest: आज यानी गुरुवार को दिल्ली बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे और केजरीवाल सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया।
Delhi BJP Protest: दिल्ली सरकार की नई आबकारी नीति को लेकर सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी और विपक्षी बीजेपी के बीच तकरार जारी है। शराब नीति घोटाले को लेकर संदेह के घेरे में आए उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के खिलाफ बीजेपी ने मोर्चा खोल दिया है। पार्टी लगातार सिसोदिया के इस्तीफे की मांग कर रही है। इसी को लेकर आज यानी गुरुवार को दिल्ली बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे और केजरीवाल सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। भाजपा कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पुतले भी फूंके।
वहीं आम आदमी पार्टी लगातार बीजेपी पर उसके विधायकों को तोड़ने की कोशिश करने का आरोप लगा रही है। आप नेताओं का कहना है कि बीजेपी ने केजरीवाल सरकार को गिराने की असफल कोशिश की। विधायकों को 20 – 20 करोड़ रूपये का प्रलोभन दिया गया था। आप के राज्सयसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि हम सीबीआई से मिलकर मांग करेंगे कि देश भऱ में बीजेपी द्वारा चलाए गए ऑपरेशन लोट्स की जांच हो और उसके पीछे खर्च हुए रकम के स्त्रोत के बारे में पता लगाया जाए।
सिसोदिया – जैन की बर्खास्तगी की मांग कर रही भाजपा
शराब नीति घोटाले को लेकर जब से डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के ऊपर सीबीआई छापा पड़ा है तब से बीजेपी उन्हें कैबिनेट से बर्खास्त करने की मांग कर रही है। सिसोदिया के साथ बीजेपी जेल में बंद स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद जैन की बर्खास्तगी की भी मांग कर रही है। जैन कई माह से मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों में जेल में हैं। सीएम अरविंद केजरीवाल का कहना है कि उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया है, बीजेपी ने ईडी के जरिए उन्हें फंसाया है।
शराब नीति को लेकर क्यों है हंगामा
दिल्ली की नई शराब नीति को लेकर केजरीवाल सरकार सवालों के घेरे में है। चूंकि आबकारी विभाग का प्रभार डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के पास है इसलिए सीबीआई ने उन्हें मुख्य आरोपी बनाया है। आरोप है कि इस नीति के जरिए शराब लाइसेंस धारकों को गलत तरीके से फायदा पहुंचाया गया, जिससे दिल्ली सरकार के राजस्व को नुकसान पहुंचा। शराब ठेकेदारों के 144 करोड़ रूपये माफ करने के आरोप हैं।