×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

26 जनवरी से पहले दो आतंकी गिरफ्तार, दिल्‍ली को दहलाने की थी साजिश

26 जनवरी यानी शनिवार की सुबह से दोपहर तक नई दिल्ली और सेंट्रल दिल्ली के कई रास्ते बंद रहेंगे। गणतंत्र दिवस परेड सुबह 9:50 बजे राष्ट्रपति भवन के पास विजय चौक से शुरू होगी।

Shivakant Shukla
Published on: 25 Jan 2019 9:19 AM IST
26 जनवरी से पहले दो आतंकी गिरफ्तार, दिल्‍ली को दहलाने की थी साजिश
X

नई दिल्ली: गणतंत्र दिवस को देखते हुए राजधानी दिल्ली में आज शाम से ही सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा कर दिया जाएगा। रात 10 बजे से दिल्ली की सभी बॉर्डर सील कर दिए जाएंगे। गणतंत्र दिवस पर दोपहर तक किसी भी कामर्शियल वाहन को दिल्ली में एंट्री नहीं दी जाएगी।

26 जनवरी पर दिल्‍ली में आतंकी घटनाओं को अंजाम देने की साजिश के आरोप में जैश-ए-मोहम्‍मद के दो संदिग्‍ध आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है। ये संदिग्‍ध गणतंत्र दिवस के मौके पर दिल्‍ली के भीड़-भाड़ वाले इलाकों में बड़ी आतंकी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। दिल्‍ली पर आतंकी हमले के संबंध में 20 और 21 जनवरी की रात को दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल को इनपुट मिला था। इसके बाद अब्दुल लतीफ उर्फ उमेर उर्फ दिलावर को कुछ विस्फोटक सामग्री के साथ दिल्‍ली से पकड़ा गया।

वहीं दिलावर की गिरफ्तारी के बाद दिल्‍ली पुलिस ने श्रीनगर पुलिस को जानकारी दी, जिसके बाद दो आईईडी ग्रेनेड के साथ श्रीनगर के घाटी के बिंदापुरा इलाके से एक संदिग्‍ध आतंकी को गिरफ्तार किया गया। इसका नाम हिलाल बताया गया। कहा जा रहा है कि ये बम विस्‍फोट की पूरी सीरीज की योजना बना रहे थे।

ये भी पढ़ें— HC: 28 जनवरी से नयी रोस्टर प्रणाली लागू, 25 जनवरी को एल्डर कमेटी ने बुलायी आम सभा

फिलहाल 26 जनवरी पर गणतंत्र दिवस परेड को देखते हुए सुरक्षा व्‍यवस्‍था दुरुस्‍त कर दी गई है। मेट्रो स्‍टेशनों पर चौकसी बढ़ा दी गई है। विजय चौक, इंडिया गेट और अन्‍य प्रमुख जगहों पर ट्रैफिक नियम लागू किए गए हैं ताकि परेड रिहर्सल आसानी से हो सके। इसके साथ ही गणतंत्र दिवस पर राजपथ पर होने वाली परेड के दौरान आतंकवाद को मुंह तोड़ जवाब देने के लिए सुरक्षा एजेंसियों और दिल्ली पुलिस ने कमर कस ली है।

पहली बार दिल्ली पुलिस के सुरक्षा बेड़े में 30 ऐसे विशेष कैमरे शामिल हुए हैं। जो आतंकियों, गैंगस्टर और बदमाशों का चेहरा हजारों की भीड़ में भी न केवल पहचान लेंगे बल्कि तुरन्त अलार्म के जरिए सुरक्षा एजेंसियों को आगाह भी करेंगे।

ये भी पढ़ें— इसरो ने रचा इतिहास, PSLV C44 का किया सफल प्रक्षेप

बता दें कि नोएडा, गाजियाबाद, गुड़गांव से दिल्ली आने वाली टैक्सियों और प्राइवेट गाड़ियों को भी बॉर्डर के आसपास जगह-जगह रोक कर चेकिंग की जाएगी। इसके कारण लोगों को कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। 26 जनवरी यानी शनिवार की सुबह से दोपहर तक नई दिल्ली और सेंट्रल दिल्ली के कई रास्ते बंद रहेंगे। गणतंत्र दिवस परेड सुबह 9:50 बजे राष्ट्रपति भवन के पास विजय चौक से शुरू होगी।

ये भी पढ़ें— आज मुख्यमंत्री 5500 करोड़ की एक्वा लाइन को दिखाएंगे हरी झंडी

इंडिया गेट पर बंद रहेगा प्रवेश

दिल्ली के परेड राजपथ, इंडिया गेट, तिलक मार्ग, आईटीओ, बहादुरशाह जफर मार्ग, दिल्ली गेट, दरियागंज और नेताजी सुभाष मार्ग से होते हुए दोपहर 12 बजे के करीब लाल किला मैदान पर जाकर खत्म होगी। राजपथ पर विजय चौक से इंडिया गेट के बीच शुक्रवार शाम 6 बजे से ही ट्रैफिक का प्रवेश बंद रहेगा।



\
Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story