TRENDING TAGS :
Delhi News : दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी को नया बंगला हुआ अलॉट
Delhi News : दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी मार्लेना को शुक्रवार को नया बंगला आवंटित हो गया है।
Delhi News : दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी मार्लेना को शुक्रवार को 6 फ्लैगस्टाफ रोड वाला नया बंगला आवंटित हो गया है। पीडब्ल्यूडी विभाग ने औपचारिक रूप से यह बंगला आवंटित कर दिया है। बता दें कि आतिशी को वही बंगला मिला है, जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल रहते थे।
बता दें कि दिल्ली में 6, फ्लैगस्टाफ रोड स्थित मुख्यमंत्री आवास के हैंडओवर को लेकर छिड़ा विवाद तब और गहरा हो गया, जब पीडब्लूडी विभाग ने डबल लॉक लगाकर सील कर दिया था। इसके साथ ही आवास को गलत तरीके से हैंडओवर करने के लिए विजिलेंस विभाग ने पीडब्लूडी के दो सेक्शन अफसर और पूर्व सीएम केजरीवाल के पूर्व विशेष सचिव को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया था।
उपराज्यपाल और बीजेपी पर साधा था निशाना
सीएम आवास सील होने के बाद आम आदमी पार्टी ने उपराज्यपाल वीके सक्सेना पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके निर्देश पर ही सीएम आतिशी का सारा सामान आवास से बाहर निकाल दिया गया है। इससे पहले आम आदमी पार्टी के नेता एवं राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि अधिकारियों ने प्रोटोकॉल की अवहेलना करते हुए भगवा पार्टी के दबाव में सीएम आतिशी को 6 फ्लैगस्टाफ रोड का बंगला आवंटित नहीं किया गया है।
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी गलत सूचना फैला रही है और लोगों में भ्रम पैदा कर रही है कि चाबियां नहीं सौंपी गई हैं। उन्होंने एक दस्तावेज साझा किया है, जिसे 'नो ड्यूज सर्टिफिकेट' बताया जा रहा है। इसमे कहा गया है कि अरविंद केजरीवाल ने सीएम पद से इस्तीफा देने के बाद सरकारी आवास खाली कर दिया है और उन पर बिजली, पानी, टेलीफोन और गैस बिलों के संबंध में कोई बकाया नहीं है।
बीजेपी ने केजरीवाल पर लगाये थे गंभीर आरोप
वहीं, आवास सील होने के बाद दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर एक पोस्ट में लिखा था कि अरविंद केजरीवाल, आखिर AAP के पाप का घड़ा भर ही गया; आज सुबह ही जिस भ्रष्टाचारी शीशमहल को सील करने की मांग भारतीय जनता पार्टी ने की थी, आखिरकार वह सील हो ही गया। वो भ्रष्टाचारी शीश महल जिसका कोई नक्शा पास नहीं हुआ, जिसका कंपलीशन सर्टिफिकेट प्राधिकरण की तरफ से नहीं मिला, उसमें आखिरकार AAP कैसे रह रहे थे?, और तो और AAP अपनी खड़ाऊँ मुख्यमंत्री आतिशी मार्लेना को कैसे उसी शीशमहल में स्थापित करवाना चाहते थे,आखिर उस बंगले के अंदर ऐसा कौन सा राज छिपा है जिसके कारण नियमों का उल्लंघन करके आप विभागों को चाबी न देकर उसमें सीधे घुसने का प्रयास कर रहे थे।
उन्होंने आगे लिखा, AAP के शीशमहल के अंदर अवैध रूप से पेड़ काटे गए,अवैध निर्माण किया गया और उस शीशमहल में हमारे दिल्लीवासियों की मेहनत की कमाई का पैसा लगाया गया। अब शीशमहल सील हो गया है मैं प्रशासन से उम्मीद करता हूँ कि इसकी पूरी जाँच अच्छे से होगी व दोषी अधिकारियों के साथ AAP पर भी उचित दंडात्मक कार्यवाही होगी।