×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Delhi CM Arvind Kejriwal : CM केजरीवाल बोले- 'BJP 63 लाख मकानों पर बुलडोजर चलाना चाहती है'

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल थोड़ी देर में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। उम्मीद है कि इस दौरान केजरीवाल कुछ बड़ी घोषणाएं और ऐलान कर सकते हैं।

aman
Written By aman
Published on: 16 May 2022 12:31 PM IST (Updated on: 16 May 2022 1:45 PM IST)
delhi cm arvind kejriwal kejriwal press conference live updates big announcement
X

CM Arvind Kejriwal kejriwal (File Photo) 

Delhi CM Arvind Kejriwal : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल प्रेस कॉन्फ्रेंस (CM Arvind Kejriwal Press Conference) कर रहे हैं। अरविन्द केजरीवाल ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) को निशाने पर लेते हुए कहा, कि 'ये दिल्ली के 63 लाख मकानों पर बुलडोजर चलाना चाहते हैं।'

बता दें कि, हाल के दिनों में दिल्ली में नगर निगम एमसीडी (MCD) की तरफ से अवैध अतिक्रमण (Illegal Construction) पर बुलडोज़र (Bulldozer) द्वारा कार्रवाई हुई है। जिसे लेकर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की सत्ताधारी आम आदमी पार्टी (Aap) हमलावर है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की ओर से सोमवार को AAP नेताओं की एक अहम बैठक बुलाई। बैठक में आप (AAP) के सभी विधायक मौजूद थे। यह बैठक करीब 11 बजे शुरू हुई।

MCD दिल्ली के कई इलाकों से हटा रही अतिक्रमण

गौरतलब है कि, दिल्ली के चर्चित शाहीन बाग (Shaheen Bagh), न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी (New Friends Colony), मदनपुर खादर (Madanpur Khadar), करोल बाग (Karol Bagh), मंगोलपुरी (Mangolpuri), ख्याला और लोधी कॉलोनी (Lodhi Colony) सहित कई इलाकों में नगर निगमों के द्वारा अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इन इलाकों में बुलडोजर से अवैध निर्माणों को ध्वस्त किया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ये सीएम अरविंद केजरीवाल के आधिकारिक आवास पर हुई। बैठक में अतिक्रमण अभियान को लेकर बीजेपी को घेरने और मुकाबला करने की रणनीति पर चर्चा हुई।

'तो क्या 80 फीसदी दिल्ली को तोड़ा जाएगा?'

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दावा किया है, कि इस तरह तो राजधानी दिल्ली के 80 प्रतिशत हिस्से अतिक्रमण के दायरे में आ जाएंगे। केजरीवाल ने आगे कहा, बीते 75 साल में दिल्ली का विकास प्लानिंग के साथ नहीं हुआ। इस कारण मौजूदा समय में 80 फीसद दिल्ली अतिक्रमण के दायरे में आएगी। मुख्यमंत्री ने सवाल उठाया, 'तो क्या 80 फीसदी दिल्ली को तोड़ा जाएगा?'

जेल भी जाना पड़े तो हिचकें नहीं

आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली सीएम केजरीवाल ने कहा, कि 'इसी मुद्दे पर आज अपनी पार्टी के विधायकों के साथ बैठक की है। उन्होंने आगे कहा, 'मैंने विधायकों से कहा है कि अगर अतिक्रमण की ऐसी गतिविधियों का विरोध करते हुए जेल भी जाना पड़े तो हिचकें नहीं।'

लोगों को कोई नोटिस नहीं दिया जा रहा

सीएम केजरीवाल ने कहा, 'दिल्ली में जिस तरह अतिक्रमण हटाया जा रहा, वह उसका विरोध कर रहे। केजरीवाल ने आगे कहा, कि लोगों को कोई नोटिस नहीं दिया जा रहा है और ना ही सामान हटाने का समय ही मिल रहा। दिल्ली सीएम बोले, 'लोग चिल्ला-चिल्लाकर कह रहे हैं, कि मेरे पास कागज हैं, लेकिन कागज नहीं देखे जा रहे। बस बुलडोजर चलाया जा रहा है।'

MCD में बीजेपी, कई अवैध इमारतें बनवाईं

केजरीवाल ने आगे बोले, भारतीय जनता पार्टी ने पहले 'जहां झुग्गी, वहां मकान का वादा किया था। मगर, अब वहां बुलडोजर लेकर पहुंच रही है। उन्होंने कहा, 'बीजेपी ने बीते 15 साल साल MCD में राज किया। इस दौरान कई अवैध इमारतें बनवाई।'



\
aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story