TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Arvind Kejriwal: ‘बीजेपी वालों से नफरत मत करना, वो अपने...’ सुनीता केजरीवाल ने पढ़ा अरविंद का संदेश

Arvind Kejriwal Arrest:

Viren Singh
Published on: 23 March 2024 12:32 PM IST (Updated on: 23 March 2024 1:08 PM IST)
Arvind Kejriwal: ‘बीजेपी वालों से नफरत मत करना, वो अपने...’ सुनीता केजरीवाल ने पढ़ा अरविंद का संदेश
X

Arvind Kejriwal Arrest: आबकारी घोटाले मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल छह दिन की ईडी की न्यायिक हिरासत में हैं। दिल्ली राउज रवेन्यू की स्पेशल कोर्ट ने शुक्रवार के देर शाम सीएम केजरीवाल की न्यायिक हिरारसत की मंजूरी दी। तब से आम आदमी पार्टी (आप) में खलबली मची हुई है। इस बीच, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने उनके संदेश को मीडिया द्वारा लोगों के सामने रखा और मोदी सरकार की कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा कि ईडी की हिरासत में मौजूद केजरीवाल ने कहा, 'कोई भी जेल मुझे अंदर नहीं रख सकती, मैं बाहर आऊंगा और अपना वादा पूरा करूंगा।'

देश को कमजोर करने वाली ताकतों से

सीएम केजरीवाल के न्यायिक हिरासत के दूसरे दिन (शनिवार) को अपने पति का संदेश पढ़ा। मुख्यमंत्री की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने कहा कि उन्होंने अपने संदेश में लिखा है कि भारत के भीतर और बाहर कई ताकतें हैं जो देश को कमजोर कर रही हैं। हमें सतर्क रहना होगा, इन ताकतों को पहचानना होगा और उन्हें हराना होगा। दिल्ली में महिलाएं सोच रही होंगी कि केजरीवाल सलाखों के पीछे हैं। कौन जानता है कि उन्हें ₹1000 मिलेंगे या नहीं। मैं उनसे अपील करता हूं कि वे अपने भाई, अपने बेटे पर भरोसा करें।

हर महिलाओं को मिलेंगे 1000 रुपए

सुनीता ने बताया कि केजरीवाल ने दिल्लीवासियों से अपील की है कि वे एक बार मंदिर जरूर जाएं और मेरे लिए दुआएं मांगे। मै जल्द ही बाहर आउंगा। उन्होंने दिल्ली की महिलाओं से कहा कि वह चिंता न करें, महिला सम्मान योजना जो सरकार लेकर आई है, उसके तहत उन्हें 1 हजार रुपए आप बेटा और भाई जरूर देगा।

बीजेपी वालों नफरत मत करना

उन्होंने कहा कि मेरा जीवन पल-पल देश के लिए है। केजरीवाल ने कहा कि वह जल्द बाहर आएंगे, आपके लिए काम करेंगे। करोड़ों लोगों की दुआएं मेरे साथ है। पार्टी की कार्यकर्ताओं से अपील है कि लोकसेवा का काम रूकना नहीं चाहिए। आप बीजेपी वाले से नफरत नहीं करना, वे सब मेरे भाई है। मैं जल्द लौटूंगा। आपका भाई, अरविंद।

28 मार्च तक रिमांड में केजरीवाल

बता दें कि दिल्ली शराब घोटले मामले में राज्य के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ईडी न्यायिक हिरासत में है। वह छह दिन रिमांड पर हैं। दिल्ली की राउज एवेन्यू की स्पेशल कोर्ट की ईडी और केजरीवाल के पक्ष को सुनने के बाद शनिवार देर रात अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत की मंजूरी दी। अरविंद केजरीवाल को ईडी ने 21 मार्च को गिरफ्तार किया था। 22 मार्च को उन्हें ईडी ने दिल्ली की कोर्ट में पेश किया और वह 28 मार्च तक ईड की न्यायिक हिरासत में हैं।

ED ने कोर्ट कहीं ये बातें

ईडी ने कोर्ट में दलील दी कि दिल्ली के सीएम केजरीवाल उत्पाद शुल्क नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में "किंगपिन और मुख्य साजिशकर्ता" हैं। एजेंसी ने आरोप लगाया कि केजरीवाल को दिल्ली उत्पाद शुल्क नीति 2021-22 को तैयार करने और लागू करने के लिए 'साउथ ग्रुप' से रिश्वत के रूप में 100 करोड़ रुपये मिले हैं। इनमें से 75 करोड़ रुपये का पार्टी ने पंजाब विधानसभा चुनाव में लड़ने में इस्तेमाल किया था।



\
Viren Singh

Viren Singh

पत्रकारिता क्षेत्र में काम करते हुए 4 साल से अधिक समय हो गया है। इस दौरान टीवी व एजेंसी की पत्रकारिता का अनुभव लेते हुए अब डिजिटल मीडिया में काम कर रहा हूँ। वैसे तो सुई से लेकर हवाई जहाज की खबरें लिख सकता हूं। लेकिन राजनीति, खेल और बिजनेस को कवर करना अच्छा लगता है। वर्तमान में Newstrack.com से जुड़ा हूं और यहां पर व्यापार जगत की खबरें कवर करता हूं। मैंने पत्रकारिता की पढ़ाई मध्य प्रदेश के माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्विविद्यालय से की है, यहां से मास्टर किया है।

Next Story