×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Delhi CM Atishi Press Conference : सीएम आतिशी ने बीजेपी पर किया प्रहार, कहा - कोई भी षड्यंत्र सफल नहीं होने देंगे

Delhi CM Atishi Press Conference : आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी मार्लेना ने शनिवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया है।

Network
Newstrack Network
Published on: 21 Sept 2024 6:11 PM IST (Updated on: 21 Sept 2024 6:55 PM IST)
Delhi CM Atishi Press Conference : सीएम आतिशी ने बीजेपी पर किया प्रहार, कहा - कोई भी षड्यंत्र सफल नहीं होने देंगे
X

Delhi CM Atishi Press Conference आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी मार्लेना ने शनिवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है। इसके बाद उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए सबसे पहले आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि बीते दस सालों में अरविंद केजरीवाल ने गरीबों के दर्द को समझा है और आम लोगों की जिंदगी को बदल कर रख दिया है। उन्होंने महिलाओं को शिक्षा और राेजगार में आगे बढ़ने का मौका दिया है।

सीएम आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार पर करारा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि केजरीवाल को तोड़ने और दबाने की काफी कोशिश की गई, लेकिन वह कभी टूटे नहीं। उन्होंने कहा कि केजरीवाल को झूठे मुकदमों में फंसाया गया है, उन्हें छह माह से जेल में रखा गया है। सुप्रीम कोर्ट ने ऐसे मामले में केजरीवाल को जमानत दे दी है, जिसमें जमानत मिलना मुश्किल है। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने केवल जमानत ही नहीं दी बल्कि केंद्र सरकार को फटकार भी लगाते हुए कहा था कि ये केस दुर्भावना के तहत दर्ज किया गया है। सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के दौरान कहा था कि केंद्र सरकार के जांच एजेंसियों का दुरुपयोग किया है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि ईडी और सीबीआई एक पिंजरे में बंद तोता की तरह हैं, जो सिर्फ अपने मालिक की आवाज को सुनती हैं।

उन्होंने इस दौरान अरविंद केजरीवाल सरकार के दौरान मुफ्त बिजली, स्कूली शिक्षा, रोजगार, मुफ्त बस यात्रा, मुफ्त पानी और स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर किए गए कामों का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि अदालत के फैसले के बाद इस देश की राजनीति में ईमानदारी और नैतिकता की मिसाल कायम करते हुए इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने (अरविंद केजरीवाल) कहा था, मेरे लिए अदालत का फैसला लिए काफी नहीं है, जनता की अदालत में जाऊंगा और जब तक दिल्ली की जनता मुझे ईमानदार नहीं कहती है, तब तक मुख्यमंत्री की कुर्सी पर नहीं बैठूंगा।

अरविंद केजरीवाल ने नैतिकता की मिसाल पेश की

सीएम आतिशी ने कहा कि मुझे नहीं लगता है कि इस देश और दुनिया के इतिहास में कोई ऐसा नेता रहा होगा, जिसने अरविंद केजरीवाल की तरह नैतिकता की मिसाल पेश की हो। उन्होंने दिल्ली की जनता से अपील करते हुए कहा कि फरवरी में होने वाले चुनाव में अरविंद केजरीवाल को मुख्यमंत्री बनाना है। दिल्ली की जनता यदि मुख्यमंत्री नहीं बनाती है तो जो मुफ्त बिजली की सुविधा दिल्ली वालों को मिलती है, वह बीजेपी समाप्त कर देगी। इसके साथ ही सरकारी स्कूल बदहाल हो जाएंगे, मुफ्त बस यात्रा बंद हो जाएगी और मोहल्ला क्लीनिक बंद हो जाएंगे।

केंद्र सरकार पर किया प्रहार

उन्होंने केंद्र सरकार और उपराज्यपाल पर करारा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि हमारे एक-एक नेताओं और मंत्रियों को जेल में डालना शुरू कर दिया, उपराज्यपाल ने फाइलों को रोकना शुरू दिया है, तब से दिल्ली वाले परेशान हो गए हैं, लेकिन अब अरविंद केजरीवाल बाहर आ गए हैं। उनके नेतृत्व में अगले चार महीने तक वह दिल्ली की जिम्मेदारी संभालेंगी। उन्होंने कहा कि दिल्ली में अब कूड़ा भी उठेगा, अस्पतालों में जांच भी शुरू होगी, दवाएं भी मिलेंगी, सड़कें भी बनेंगी और सीवर भी साफ होगा । उन्होंने दिल्ली वालों को आश्वासन देते हुए कहा कि वह बीजेपी का कोई भी षड्यंत्र कामयाब नहीं होने देंगी।



\
Rajnish Verma

Rajnish Verma

Content Writer

वर्तमान में न्यूज ट्रैक के साथ सफर जारी है। बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की। मैने अपने पत्रकारिता सफर की शुरुआत इंडिया एलाइव मैगजीन के साथ की। इसके बाद अमृत प्रभात, कैनविज टाइम्स, श्री टाइम्स अखबार में कई साल अपनी सेवाएं दी। इसके बाद न्यूज टाइम्स वेब पोर्टल, पाक्षिक मैगजीन के साथ सफर जारी रहा। विद्या भारती प्रचार विभाग के लिए मीडिया कोआर्डीनेटर के रूप में लगभग तीन साल सेवाएं दीं। पत्रकारिता में लगभग 12 साल का अनुभव है। राजनीति, क्राइम, हेल्थ और समाज से जुड़े मुद्दों पर खास दिलचस्पी है।

Next Story