×

Pravesh Verma Family: दिल्ली CM की रेस में सबसे आगे चल रहे प्रवेश वर्मा महंगी गाड़ियों के हैं शौकीन, जानें परिवार के बारे में

Pravesh Verma Family: प्रवेश वर्मा का जन्म सात नवंबर 1977 को हुआ था। वह बड़े राजनीतिक घराने से ताल्लुक रखते हैं। उनके पिता साहिब सिंह वर्मा दिल्ली के मुख्यमंत्री रह चुके हैं।

Shishumanjali kharwar
Published on: 9 Feb 2025 2:09 PM IST (Updated on: 9 Feb 2025 3:59 PM IST)
pravesh verma family
X

pravesh verma family

Pravesh Verma Family: दिल्ली विधानसभा चुनाव के परिणाम सामने आ चुके हैं। दिल्ली में भाजपा की शानदार जीत हुई है। वहीं आम आदमी पार्टी का पत्ता ही पूरी तरह से साफ हो गया है। 27 साल बाद भाजपा को दिल्ली में सरकार बनाने का मौका मिला है। दिल्ली के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल भी अपनी सीट नहीं बचा सके। भाजपा के प्रवेश वर्मा ने चार हजार से ज्यादा वोट से उन्हें चुनाव में करारी शिकस्त दी है। ऐसे में सियासी गलियारों में प्रवेश वर्मा को मुख्यमंत्री पद की कुर्सी पर बिठाये जाने की चर्चा तेजी से चल रही है। आइए जानते हैं सीएम पद की रेस में सबसे आगे चल रहे प्रवेश वर्मा के सियासी सफर से लेकर उनके परिवार और नेटवर्क के बारे में।

कौन हैं प्रवेश वर्मा

प्रवेश वर्मा का जन्म सात नवंबर 1977 को हुआ था। वह बड़े राजनीतिक घराने से ताल्लुक रखते हैं। उनके पिता साहिब सिंह वर्मा दिल्ली के मुख्यमंत्री रह चुके हैं। उनकी प्रारंभिक शिक्षा दीक्षा दिल्ली के आरके पुरम के डीपीएस स्कूल से हुई। इसके बाद उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के किरोड़ीमल कॉलेज से स्नातक की डिग्री हासिल की। प्रवेश वर्मा ने स्नातक करने के बाद एमबीए की पढ़ाई भी की।

प्रवेश वर्मा ने अपने सियासी करियर की शुरूआत करते हुए 2013 में दिल्ली के महरौली विधानसभा सीट से चुनाव जीते थे। उन्होंने कांग्रेस नेता योगानंद शास्त्री को हराया था। इसके बाद वह साल 2014 और 2019 में पश्चिमी दिल्ली से सांसद निर्वाचित हुए थे। प्रवेश वर्मा (Pravesh Verma Family) की पत्नी स्वाति सिंह वर्मा भी सियासी परिवार से ही हैं। वह मध्य प्रदेश के दिग्गज भाजपा नेता विक्रम वर्मा की बेटी हैं। प्रवेश वर्मा की सास नीना वर्मा वर्तमान में विधायक हैं। प्रवेश वर्मा की पत्नी स्वाति वर्मा बिजनेस वुमन और सामाजिक कार्यकर्ता हैं।


प्रवेश वर्मा की हैं दो बेटियां और एक बेटा

नई दिल्ली सीट से विधायक चुने गये प्रवेश वर्मा और स्वाति वर्मा के दो बेटियां और एक बेटा है। प्रवेश वर्मा की बेटियों सनिधि और त्रिशा ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के प्रचार-प्रसार में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया था। प्रवेश के बेटे का नाम शिवेन है।

प्रवेश वर्मा नेटवर्थ

प्रवेश वर्मा (Parvesh Verma Net Worth) की गिनती दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में चुने गये अमीर नेताओं में होती है। चुनाव के दौरान दाखिल किये गये हलफनामे के मुताबिक प्रवेश वर्मा की कुल नेटवर्थ लगभग 115 करोड़ रुपये है। प्रवेश वर्मा को गाड़ियों का बेहद शौक है। उनके पास कई नामचीन कारों का कलेक्शन भी है। प्रवेश वर्मा के कार कलेक्शन में एक फॉर्च्यूनर कार, इनोवा हाइक्रॉस और एक्सयूवी 700 है। वहीं उनकी पत्नी स्वाति सिंह वर्मा के नाम पर एक बलेनो कार है।

प्रवेश वर्मा के पास लगभग नौ लाख रुपये का 200 ग्राम सोने के आभूषण हैं। वहीं उनकी पत्नी के पास लगभग 45 लाख रुपये के गहने हैं। प्रवेश वर्मा के बच्चों के पास लगभग 30 लाख रुपये की गोल्ड ज्वैलरी है। प्रवेश वर्मा के परिवार के नाम पर 4.56 करोड़ रुपये की एग्रीकल्चर लैंड, 8 करोड़ के आस-पास की नॉन एग्रीकल्चर लैंड, 5 करोड़ कीमत की कॉमर्शियल बिल्डिंग और दिल्ली के द्वारका में लगभग एक करोड़ रुपये का फ्लैट है।

वहीं प्रवेश वर्मा पर 74 करोड़ रुपये का कर्ज भी है। हलफनामे के मुताबिक प्रवेश वर्मा, उनकी पत्नी स्वाति वर्मा और बच्चों के कई बैंक खातों में लगभग एक करोड़ रुपये की धनराशि जमा है। उनके पूरे परिवार के पास लगभग 82 लाख रुपये की एलआईसी पॉलिसियां भी हैं। उनके पास तीन लाख रुपए नकद भी हैं। इसके साथ ही प्रवेश वर्मा और उनकी पत्नी ने शेयरों में भी लगभग 69 करोड़ रुपए की धनराशि इन्वेस्ट की हुई है। इनमें रिलायंस, अडानी टोटल गैस, श्री रेणुका सुगर, इजी माय ट्रिप, केबीसी ग्लोबल समेत कई कंपनियों के शेयर शामिल हैं।



Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story